रायपुर / नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा यह पूरी तरह स्पष्ट कर दिया गया है कि यह समाचार पूरी तरह असत्य भ्रामक एवं मिथ्या है कि वैक्सीन नहीं लगाया तो ना राषन मिलेगा और ना ही सब्जी बेच सकेंगे। इस संबंध में कोई भी निर्णय ना ही लिया गया है और न ही इस पर कोई विचार किया जा रहा है। इस संबंध में सभी नागरिको से अनुरोध किया गया है कि वे कदापि इस भ्रम में न पड़े कि वैक्सीन नहीं लगाया तो ना राषन मिलेगा और ना ही सब्जी बेच सकेंगे । नागरिको के मध्य नगर निगम प्रषासन द्वारा वैक्सीन लगाने जनजागरण करने का निर्णय लिया गया है एवं शहर में इसे लेकर सघन जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है जो राष्ट्र व समाज हित में लोक स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से निरंतर जारी रहेगा ।
इस पूरे मामले में एजाज़ ढेबर महापौर रायपुर नगर निगम का भी एक बयान आया हैं जिसमें उन्होंने कहा हैं कि सोशल मिडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है कि जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें राशन और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध नहीं होंगी ये पूरी तरह से झूठ है मैं इसका खंडन करता हूँटीकाकरण सभी के लिए बहुत जरुरी है, अतः आप सभी सेनिवेदन करता हूँ कि जल्द से जल्द टीका लगवाएं और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करे।
