Advertisement Carousel

बृज मिश्रा को बनाया गया ब्राह्मण समाज का जिलाध्यक्ष, सभी इकाइयों के अध्यक्षों ने सर्वसम्मति से लिया फैसला, हेमलता शर्मा को बनाया गया मातृशक्ति जिलाध्यक्ष

कोरिया / रविवार को ब्राह्मण समाज के लोग होटल गंगा श्री में आयोजित एक सामाजिक बैठक में शामिल हुए, बैठक में जिले भर के मंडलो के अध्यक्षों ने सर्वसम्मति से कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बृज नारायण मिश्रा को जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनित किया।


मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों जिले भर में ब्राह्मण समाज द्वारा भरतपुर, सोनहत, बैकुंठपुर, पटना, हसदेव, मनेन्द्रगढ़, नागपुर, चिरमिरी आदि स्थानों में इकाइयों का गठन किया गया था। जिसके बाद रविवार को सभी इकाइयों के अध्यक्षों ने बैठक करते हुए समाजिक चर्चाओं के साथ आगे की कार्ययोजना पर रूपरेखा तैयार की। सामाजिक एकता पर विशेष बल दिया गया। सभी इकाइयों के अध्यक्षों ने संगठन को मजबूत बनाते हुए एकता के सूत्र में बंधकर कार्य करने की बात कही। बैठक में समाज का जिलाध्यक्ष जो कि अभी तक कार्यवाहक के तौर पर चल रहा था उसे स्थायी जिलाध्यक्ष चुनने का फैसला किया। जिसके तहत कार्यवाहक अध्यक्ष बृज मिश्रा को सभी ने जिलाध्यक्ष मनोनित किया। जिलाध्यक्ष मनोनीत होने के बाद सभी ने बृज मिश्रा को फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए बधाई दिया और समाज को बेहतर ढंग से संगठित करने का आह्वान किया। तो वहीं समाज में महिलाओं की सक्रिय करने के उद्देश्य से मातृशक्ति इकाई का गठन करने का फैसला किया गया जिसके तहत हेमलता शर्मा को इस मातृशक्ति का जिलाध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर नव नियुक्त जिलाध्यक्ष बृज मिश्रा ने कहा कि कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर किये गए कार्य की तुलना में अब बतौर जिलाध्यक्ष और अधिक सक्रियता से सभी को साथ लेकर समाज को संगठित किया जायेगा। जिले भर की इकाइयों में दौरा करने के बाद जिले की कार्यकारिणी गठित की जाएगी और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समाज मे महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। मातृशक्ति जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा ने भी महिलाओं को संगठित करने की बात कही। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष जय नाथ बाजपेयी ने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई देते हुए समाज को सक्रिय रखने का आह्वान किया।

बैठक में प्रमुख रूप से इकाई अध्यक्ष हरिनारायण पांडेय,विनोद तिवारी,दुर्गाशंकर मिश्रा,हरिकांत अग्निहोत्री, रविंद्र नाथ तिवारी, शैलेन्द्र शर्मा, अजय पांडेय, जमुना पांडेय समेत समाज के वरिष्ठ रमाशंकर मिश्रा, देवेंद्र तिवारी, नरेश तिवारी, हेमलता शर्मा,पप्पू दुबे विशेष रूप से मौजूद थे।

error: Content is protected !!