बलौदा बाजार / बिलाईगढ़ के ग्राम सलौनीकला में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हुई मारपीट की घटना का वीडियो, सोसल मीडिया में बड़ी तेजी से वाईरल हो रहा है, वाईरल वीडियो में एक युवक को कुछ महिला सहित कुछ पुरुष लाठी डंडे से बड़ी बेरहमी से पिटाई कर मारते नजर आ रहे है।
वहीं वीडियो में मार खा रहा युवक चीखता चिल्लाता रहा लेकिन, हमलावरों को दया नहीं आई और लगातार लात घुसा, डंडा बरसात रहा, वहीं यह मामला भटगांव थाना पहुँचा, जहां थाने में दोनों पक्षों का मामला पंजीबद्ध कर काउंटर केश बनाया गया है, मामले में हुई एफ आई आर के अनुसार भरत चंद्रा से जुड़ी मामले को लेकर रंजिश रख आपस में मारपीट की घटना होना बताया जा रहा है, हालाँकि अब भटगांव पुलिस दोनों पक्षों की जाँच में जुट गई है और पूछताछ जारी कर दी हैं।
