Friday, March 21, 2025
Uncategorized लोकतंत्र की हत्या कर रही मोदी सरकार - हेमा...

लोकतंत्र की हत्या कर रही मोदी सरकार – हेमा सुदेश देशमुख

-


00 राज्यसभा में महिला सांसदों के साथ दुव्र्यवहार पर बिफरी कांग्रेस नेत्री
राजनांदगांव। प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव एवं राजनांदगांव की महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने राज्यसभा में महिला सांसदों के साथ दुव्र्यवहार की घटना को लोकतंत्र की हत्या निरूपित करते हुए कहा है कि मोदी सरकार तानाशाही चलाना चाहती है, जिसे देश में जनता बर्दाश्त नहीं करने वाली है।


श्रीमती देशमुख ने कहा कि मोदी सरकार एक तरफ देश में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का ढिंढोरा पीट रही है, दूसरी ओर महिलाओं और बेटियों से दुव्र्यवहार कर रही है। मोदी सरकार की दोमुंही नीति के चलते आज देश में बहू-बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। जब राज्यसभा जैसी जगह में महिला सांसदों के साथ केन्द्र सरकार खुलेआम मारपीट और धक्का-मुक्की करा सकती है तो ऐसे में आम जनता को इस सरकार से किसी तरह की न्याय की उम्मीद रखना बेमानी होगी। केन्द्र में भाजपा सरकार के काबिज होने के सात सालों के भीतर बेटियों और महिलाओं पर अत्याचार, दुव्र्यवहार के मामले तेजी से बढ़े हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में बेटियों से दुष्कर्म कर उन्हें खुलेआम जलाया जा रहा है, फिर मोदी जी उत्तरप्रदेश की योगी सरकार कर तारीफ के पुल बांधते अघा नहीं रहे हैं। राज्यसभा में महिला सांसदों पर जिस तरह से हमले हुए हैं, ऐसा देश में कभी नहीं हुआ।
कांग्रेस नेत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सांसद छाया वर्मा और फूलोदेवी नेताम के साथ राज्यसभा में जिस तरीके से बदसलूकी की गई, वह मोदी सरकार के लिए चुल्लू भर पानी में डूब मरने लायक बात है। महिला सांसदों के साथ पुरुष मार्शलों के माध्यम से धक्कामुक्की कराना मोदी सरकार की महिला विरोधी घटिया सोच को दर्शाता है। यह लोकतंत्र का अपमान ही नहीं हत्या है।


महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि सरकार के सूचना तंत्र (निजी और सरकारी चैनल) भले इस बात को न दिखाएं कि संसद के पूरे मानसून सत्र के दौरान सरकार ने पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानून और महंगाई के मुद्दे पर चर्चा नहीं कराई गई और सदन में रोजाना हुए हंगामों का सारा ठीकरा विपक्ष पर फोड़ दिया गया, लेकिन देश अभी अंधेपन और बहरेपन का इतना शिकार भी नहीं हुआ है कि उसे कुछ दिखाई-सुनाई न दे। देश की जनता ने देखा है कि किस तरह पांच-छह मिनटों का वक्त लेकर सरकार ने 20 विधेयक पारित करा दिए और जब विपक्ष ने सरकार से जनता से जुड़े मुद्दों पर जवाब चाहा, तो सरकार ने किनारा कर लिया। लेकिन मोदी सरकार किस कदर सत्ता के नशे में चूर है और लोकतंत्र में उसकी कितनी आस्था बची है, इस बात से पर्दा अब उठ चुका है।


उन्होंने कहा कि देश की जनता से अच्छे दिनों का वादा कर सत्ता में आई भाजपा की मोदी सरकार आज खुलेआम झूठ पर झूठ बोलकर अपनी नाकामियों को छुपाने का प्रयास कर रही है। सरकार चलाने का तजुर्बा होता तो देश की पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा बनाई गई संपत्तियों को बेचने की बजाय कोई नया निर्माण करते, लेकिन सात सालों से मोदी सरकार सिर्फ सरकारी संपत्तियों को बेचने का काम कर रही है। मोदी ने सत्ता में आने के पहले जितनी बातें कही थीं, वह सब झूठी साबित हो रही है। पेट्रोल, डीजल, गैस और महंगाई पर बड़ी-बड़ी बातें कर कांग्रेस की मनमोहन सरकार को बदनाम करने और देश की जनता को गुमराह करने वाले भाजपा की मोदी सरकार को जनता आगामी चुनाव में सबक जरूर सिखाएगी।

Latest news

14 महिला माओवादी समेत 26 ढेर, डीआरजी जवान शहीद, हुई शिनाख्त

बीजापुर में पुलिस-माओवादी मुठभेड़ बीजापुर, 21 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में...

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर बड़ा प्रहार: 30 ढेर, विकास की नई राह खुली – विजय शर्मा

सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता: 30 नक्सली ढेर, गारपा में 25 साल बाद फिर लगा बाजार

एचडीएफसी बैंक के ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर ने की लाखों की हेराफेरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर, 20 मार्च – रायपुर पुलिस ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले...

छत्तीसगढ़ में बाघों की घटती संख्या पर सांसद बृजमोहन चिंतित, टाइगर रिजर्व विस्तार की मांग

बाघ सहित वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाए...
- Advertisement -

शाहरुख खान और बड़ी कंपनियों के खिलाफ रायपुर सिविल कोर्ट में मामला दर्ज

रायपुर, छत्तीसगढ़ – अभिनेता शाहरुख खान और कई नामी कंपनियों के खिलाफ रायपुर...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!