Advertisement Carousel

युवा व्यापारियों एवं उनके समर्थकों ने किया पाराशर भवन के पास विधायक डॉ. विनय का भव्य स्वागत

आतिशबाजी व फूलमालाओं के साथ गर्मजोशी से हुआ विधायक डॉ. विनय का स्वागत

कोरिया / घोषित नवीन जिले मनेंद्रगढ़ में चिरिमिरी का नाम जुड़ने से प्रफुल्लित युवा व्यापारियों एवं उनकी टीम ने हल्दीबाड़ी के पाराशर भवन के पास विधायक डॉ. विनय जायसवाल का भव्य स्वागत किया ।


विधायक डॉ. विनय जायसवाल के हल्दीबाड़ी पाराशर लाज के पास पहुचते ही पहले जमकर आतिशबाजी की गई । इसके बाद फूल मालाओं से विधायक डॉ. विनय का पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया । इस रंग और गुलाल भी जमकर लोगो को लगाया गया व हवा में उड़ाया गया ।


स्वागत के इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से राकेश पराशर, अमरेश सिंह, रमाशंकर मिश्रा नितिन सिंह, चंदन गुप्ता, लक्की पाराशर, हैप्पी बधावन, मनीष सोबती, सौरभ जैन, नितिन सिंह, नियाज देशमुख, अख्तर हुसैन, मिंकू श्रीवास्तव, रवि वर्मा, शिवानंद तिवारी, सुमन जाजू, राहुल मलिक, परवेज (बंटी), शनि सिंह, सोन्टी, कौशल एवं महिलाओं में पुर्व पार्षद रेशम त्रिपाठी, मिथिलेश पराशर व लायंस क्लब की महिलाएं शामिल रहे ।

error: Content is protected !!