Monday, January 13, 2025
Uncategorized क्रमिक भूख हड़ताल के 21 वें दिन 4 बैठे...

क्रमिक भूख हड़ताल के 21 वें दिन 4 बैठे अनशन पर, वहीं निगम ने विशेष सभा बुलाकर सर्वसम्मति से किया पूरे चिरिमिरी को नए जिले एमसीबी में शामिल करने व मुख्यालय निगम की सीमा में रखने का प्रस्ताव पास

-

कोरिया चिरिमिरी । चिरिमिरी जिला मुख्यालय बनाओ मंच द्वारा जारी क्रमिक भूख हड़ताल के 21 वें दिन किरण खटिक, विवेक सिंह, लक्ष्मी नारायण व रौशन प्रसाद अनशन पर बैठे । वहीं एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत चिरिमिरी नगर पालिक निगम ने एक विशेष सभा बुलाकर सर्वसम्मति से चिरिमिरी के सभी 40 वार्डो को नए बनने वाले जिले एमसीबी में शामिल करने तथा जिला मुख्यालय चिरिमिरी नगर पालिक निगम के सीमा क्षेत्र में बनाने का प्रस्ताव पास कर दिया जिसे अब राज्य शासन को भेजा जाएगा ।


चिरिमिरी नगर पालिक निगम द्वारा बुलाई गई इस विशेष सभा मे उपरोक्त दोनों प्रस्ताव रखते हुए महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल ने सबसे पहले नया जिला घोषित करने के लिए छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया । इसके बाद उन्होंने सदन को जानकारी देते हुए बताया कि नए जिले के सीमांकन के लिए दो दिन पूर्व ही राज्य शासन का संशोधित पत्र कोरिया कलेक्टर के पास आया है । हमे पूरे चिरिमिरी को नए जिले में रखने तथा जिला मुख्यालय निगम के सीमा क्षेत्र में लाने का संकल्प पारित कर राज्य शासन को भेजना है ।


प्रस्ताव पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह ने कहा कि चिरिमिरी नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक-01 से लेकर 09 तक का क्षेत्र बैकुंठपुर विकासखंड में आता है । यदि जिले का सीमांकन विकासखण्ड वार होता है तो इससे चिरिमिरी के दो टुकड़े हो सकते है । सत्तापक्ष इस दिशा में क्या प्रयास कर रहा है ?


नेता प्रतिपक्ष के सवाल का जबाब देते हुए एमआईसी सदस्य शिवांश जैन ने कहा कि जिस प्रकार जिले में चिरिमिरी का नाम जुड़वाने के लिए पार्षद एकजुट होकर रायपुर गए थे । उसी प्रकार चिरिमिरी के हर मुद्दे पर संघर्ष करने सामने आएंगे । यदि इस मामले में केंद्र सरकार के सहयोग की आवश्यकता पड़ी तो हम परिपक्ष की मदद लेकर आगे बढ़ेंगे । वरिष्ठ पार्षद बबिता सिंह ने नया जिला घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दिया व कहा कि जिले का मुख्यालय चिरिमिरी नगर पालिक निगम क्षेत्र में बनने से यहां के पलायन व रोजगार की समस्या हल होगी ।


एमआईसी सदस्य रज्जाक खान ने सदन को संबोधित करते हुए पहले नए जिले की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री व कांग्रेस सरकार का आभार जताया । इसके बाद उन्होंने नए जिले का नाम चिरिमिरी मनेंद्रगढ़ भरतपुर करने का सुझाव दिया ।


लगभग एक घंटे तक विशेष सभा चलने के बाद दोनों प्रताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया । सभा का संचालन सभापति श्रीमती गायत्री बिरहा ने किया ।

Latest news

छत्तीसगढ़ को विकसीत और विकासशील बनाने में करें सभी सहयोग : मुख्यमंत्री साय

सुकमा । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जिले को 205 करोड़ से अधिक राशि के 137 विकास...

जहां कभी गोलियों की गूंज थी, वहां अब सुनाई देता है विकास का शंखनाद – मुख्यमंत्री साय

रायपुर/ माओवादी खून खराबे और आतंक के पक्षधर हैं, हम विकास और सद्भाव के लिए काम कर...

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का चुनाव 17 को

रायपुर । छत्तीसगढ़ में भाजपा के संगठन चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच गए हैं। 17 जनवरी को...

मुख्यमंत्री साय का बड़ा ऐलान, अब 15 हजार रुपये महीना सैलरी वालों को भी मिलेगा पीएम आवास

दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री साय ने बड़ा ऐलान किया है, उनहोने कहा कि अब 15 हजार रुपये महीना सैलरी मिलने...

इश्कबाज शिक्षक निलंबित : अपने ही स्कूल की शिक्षिका के साथ करता था अभद्रता

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शिक्षिका को परेशान करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!