कोरिया चिरिमिरी । चिरिमिरी जिला मुख्यालय बनाओ मंच द्वारा जारी क्रमिक भूख हड़ताल के 21 वें दिन किरण खटिक, विवेक सिंह, लक्ष्मी नारायण व रौशन प्रसाद अनशन पर बैठे । वहीं एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत चिरिमिरी नगर पालिक निगम ने एक विशेष सभा बुलाकर सर्वसम्मति से चिरिमिरी के सभी 40 वार्डो को नए बनने वाले जिले एमसीबी में शामिल करने तथा जिला मुख्यालय चिरिमिरी नगर पालिक निगम के सीमा क्षेत्र में बनाने का प्रस्ताव पास कर दिया जिसे अब राज्य शासन को भेजा जाएगा ।
चिरिमिरी नगर पालिक निगम द्वारा बुलाई गई इस विशेष सभा मे उपरोक्त दोनों प्रस्ताव रखते हुए महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल ने सबसे पहले नया जिला घोषित करने के लिए छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया । इसके बाद उन्होंने सदन को जानकारी देते हुए बताया कि नए जिले के सीमांकन के लिए दो दिन पूर्व ही राज्य शासन का संशोधित पत्र कोरिया कलेक्टर के पास आया है । हमे पूरे चिरिमिरी को नए जिले में रखने तथा जिला मुख्यालय निगम के सीमा क्षेत्र में लाने का संकल्प पारित कर राज्य शासन को भेजना है ।
प्रस्ताव पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह ने कहा कि चिरिमिरी नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक-01 से लेकर 09 तक का क्षेत्र बैकुंठपुर विकासखंड में आता है । यदि जिले का सीमांकन विकासखण्ड वार होता है तो इससे चिरिमिरी के दो टुकड़े हो सकते है । सत्तापक्ष इस दिशा में क्या प्रयास कर रहा है ?
नेता प्रतिपक्ष के सवाल का जबाब देते हुए एमआईसी सदस्य शिवांश जैन ने कहा कि जिस प्रकार जिले में चिरिमिरी का नाम जुड़वाने के लिए पार्षद एकजुट होकर रायपुर गए थे । उसी प्रकार चिरिमिरी के हर मुद्दे पर संघर्ष करने सामने आएंगे । यदि इस मामले में केंद्र सरकार के सहयोग की आवश्यकता पड़ी तो हम परिपक्ष की मदद लेकर आगे बढ़ेंगे । वरिष्ठ पार्षद बबिता सिंह ने नया जिला घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दिया व कहा कि जिले का मुख्यालय चिरिमिरी नगर पालिक निगम क्षेत्र में बनने से यहां के पलायन व रोजगार की समस्या हल होगी ।
एमआईसी सदस्य रज्जाक खान ने सदन को संबोधित करते हुए पहले नए जिले की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री व कांग्रेस सरकार का आभार जताया । इसके बाद उन्होंने नए जिले का नाम चिरिमिरी मनेंद्रगढ़ भरतपुर करने का सुझाव दिया ।
लगभग एक घंटे तक विशेष सभा चलने के बाद दोनों प्रताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया । सभा का संचालन सभापति श्रीमती गायत्री बिरहा ने किया ।