Monday, April 21, 2025
Uncategorized 45 आईएएस अधिकारियों पर सालों से लंबित शिकायती प्रकरणों...

45 आईएएस अधिकारियों पर सालों से लंबित शिकायती प्रकरणों की होगी जांच, हाईकोर्ट में पीआईएल दायर

-

याचिकाकर्ता का कहना : सरकार 15 साल में भी नहीं ले पाई निष्पक्ष जांच का निर्णय।

रायपुर / राज्य के 45 आईएएस अधिकारियों कि मुश्किल है अब बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल इन अधिकारियों के खिलाफ 10 से 15 साल पहले की गई शिकायतें आज भी लंबित है। उन शिकायतों पर निष्पक्ष जांच कराने के लिए आरटीआई विशेषज्ञ राजकुमार मिश्रा ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जनहित याचिका 69/2021 दाखिल की है। वही मामले में हाई कोर्ट की डबल बेंच ने आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ हुई शिकायतों की विस्तृत जानकारी मांगी है।

बता दें कि, प्रदेश में कई आईएएस अधिकारियों के खिलाफ लंबे समय से शिकायती प्रकरण बनाकर ठंडे बस्ते में डाल दिए गए हैं। दिसंबर 2015 में विधानसभा में प्रदेश के आईएएस अधिकारियों के खिलाफ लंबित शिकायती प्रकरणों पर प्रश्न पूछा गया था। जिस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने वर्ष 2016 तक 45 आईएएस अधिकारियों के विरुद्ध शिकायती प्रकरण लंबित होने की बात कही थी। जिसके बाद से आरटीआई विशेषज्ञ राजकुमार मिश्रा ने मामले में आरटीआई से जानकारी जुटाना शुरू किया। साथ ही 2021 में आईएएस अधिकारियों के खिलाफ लंबित शिकायती प्रकरणों की निष्पक्ष जांच के लिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की। हाईकोर्ट में डबल बेंच ने सुनवाई के दौरान आईएएस अधिकारियों के खिलाफ दर्ज शिकायतों की विस्तृत जानकारी मांगी है। जिस पर याचिकाकर्ता ने जानकारी इकट्ठा करना शुरू कर दिया है जल्द ही मामले में कोई नया मोड़ आएगा।


15 साल में भी नहीं ले पाए जांच का निर्णय : राजकुमार मिश्रा

मामले में आरटीआई विशेषज्ञ राजकुमार मिश्रा का कहना है कि, आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कुल 45 आईएएस अधिकारी ऐसे हैं जिनके ऊपर शिकायती प्रकरण 10, 12 या 15 साल से लंबित है। क्या कांग्रेस सरकार और क्या भाजपा सरकार कोई भी यह निर्णय नहीं कर पाई की इन शिकायती प्रकरणों पर जांच करनी है या नहीं करनी। मामले में मैंने जानकारी जुटाकर माननीय हाई कोर्ट छत्तीसगढ़ में जनहित याचिका लगाई है। सुनवाई के दौरान डबल बेंच ने आईएएस अधिकारियों के विरुद्ध की गई शिकायतों की जानकारी भी प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। जल्द ही दस्तावेज इकट्ठा कर हाई कोर्ट में पेश करूंगा।

यह है वह 45 आईएएस अधिकारी

श्री सी.के. खेतान, श्री जी. आर. चुरेंद्र, श्री छत्तर सिंह डहरे, डॉ.
कमलप्रीत सिंह, श्री मुकेश बंसल, श्री एन एम छीरसागर, श्रीमती शारदा वर्मा, श्रीमती रितु सेन, श्री निरंजन दास, श्री  हिमशिखर गुप्ता, श्री एन.के. खाखा, श्री उमेश कुमार अग्रवाल, श्री ओ.पी. चौधरी, श्रीमती आर. संगीता, श्री  टी. राधाकृष्णन, श्री अमित कटारिया, श्री नरेंद्र कुमार शुक्ला, श्री एलेक्स पाल मेनन, श्री के.सी. देवासेनापति, श्री अशोक कुमार अग्रवाल, सुश्री ओमेगा युनाईस टोपो, श्री भीम सिंह, श्री चंदन कुमार, सुश्री अमरमेलमंगई डी., श्री रणवीर शर्मा, श्री जी एस मिश्रा, श्री विकास संदीपान, श्री अवनीश कुमार शरण, डॉ. सारांश मित्तर, श्री जे.पी. पाठक, श्री अंकित आनंद, श्री दिनेश श्रीवास्तव, श्री टॉमन सिंह सोनवानी, श्री केडीपी राव, श्री सुरेंद्र कुमार जयसवाल, श्री एम.के. राउत, श्री  अनबलगन पी, श्री बी. के. धुर्वे, श्री रजत कुमार, श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, श्री डॉ. रोहित यादव, श्री भुवनेश यादव, श्री सुब्रत साहू, श्री अमृत खलखो, श्री दिलीप वासनिककर.

Latest news

- Advertisement -

कांदूल में अवैध गैस रिफिलिंग करते दो आरोपी गिरफ्तार

एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट और मुजगहन पुलिस की...

राजधानी के सभी वार्डों में खुलेंगे महतारी सिलाई केंद्र, सांसद बृजमोहन ने दिए निर्देश

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता: सांसद बृजमोहन अग्रवाल

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!