रायपुर / सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। नंद कुमार बघेल को 21 सितंबर तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उनके वकील के अनुसार नंद कुमार बघेल ने जमानत आवेदन नहीं लगाने से मना किया था, जिसके चलते उन्हें जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि नंद कुमार बघेल के खिलाफ बीते दिनों वर्ग विशेष पर टिप्पणी किए जाने को लेकर मामला दर्ज किया गया था। मामले में डीडी नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। उसी के तहत नन्द कुमार बघेल को आज कोर्ट में पेश किया गया था जिस पर कोर्ट में जमानत याचिका नही लगने के कारण उन्हें 15 दिनो के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गौरतलब है कि नंदकुमार बघेल ने एक वर्ग विशेष के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद नंदकुमार बघेल पर इस विवादित बयान पर आईपीसी की धारा 505 और 153 का के तहत थाना डीडी नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार डीडी नगर पुलिस द्वारा की जा रही थी।जिसमें उनके आगरा में होने की सुचना मिली जिसके बाद डीडी नगर पुलिस आगरा पहुंची और वहां से उनकी गिरफ्तारी कर उन्हें रायपुर लेकर आई है। आज रायपुर कोर्ट में उन्हें पेश करने के बाद अदालत ने उन्हें 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है सीएम भूपेश बघेल ने हाल ही में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा था कि “हमारे राजनीतिक विचार और मान्यताएं भी बिल्कुल अलग अलग है। एक पुत्र के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को माफ नहीं किया जा सकता, जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो। सीएम ने कहा था कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के 86 साल के पिता ही क्यों न हो।