Saturday, April 19, 2025
Uncategorized अग्रवाल सिटी स्थित उप नहर पर अवैध निर्माण कार्य...

अग्रवाल सिटी स्थित उप नहर पर अवैध निर्माण कार्य की हुई शिकायत, कार्यवाही की मांग

-

कोरिया / गाँधी नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अग्रवाल सिटी स्थित उप नहर पर अवैध निर्माण कार्य की शिकायत कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक कोरिया से की हैं। बता दे कि मां वैष्णो एसोसिएट्स प्रा. लि. के द्वारा उप नहर पर अवैध निर्माण का कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है, शिकायतकर्ता ने इस अवैध कार्य को तत्काल रोकने साथ ही कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा है।

शिकायतकर्ता ने आगे लिखा है कि मां वैष्णो एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड बैकुंठपुर के प्रोजेक्ट अग्रवाल सिटी जो महलपारा पर स्थित है, जिस पर गेज परियोजना की उप नहर क्रमांक 02 खसरा क्रमांक 108 109 110/1 रकबा 0.068 है० भूमि में बने उप नहर को मां वैष्णो एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालकों संजय अग्रवाल पिता मांगीलाल अग्रवाल सीमा अग्रवाल पति संजय अग्रवाल के द्वारा समतल कर अपनी भूमि बता कर अवैध तरीके से बिक्री कर दिया गया था, जिसके संबंध में गेज परियोजना के अधिकारी के द्वारा दिनांक- 09/02/2021 को थाना बैकुंठपुर में मां वैष्णो एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालको संजय अग्रवाल एवं सीमा अग्रवाल पर प्रथम सूचना दर्ज कराई गई थी जिस पर कार्यवाही चल रही है, कुछ दिनों पूर्व उक्त उप-नहर जिसे समतल कर बिक्री कर दिया गया था, उसे पुनः खोदकर उप-नहर का निर्माण मां वैष्णो एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है, यह निर्माण कार्य किसके कहने पर किया जा रहा है या क्यों किया जा रहा है, जबकि उप नहर का मामला न्यायालय में लंबित है और मां वैष्णो एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड पर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य करने के लिए प्रतिबंध है, ऐसी स्थिति में संपूर्ण मामले की जांच कराकर दोषियों पर प्रथम सूचना दर्ज करें।

Latest news

21 को बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव

मुख्यमंत्री निवास घेराव की तैयारी को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने लिया बैठक

उप मुख्यमंत्री साव ने 28 स्कूलों में स्मार्ट क्लास-रूम का किया शुभारंभ

स्मार्ट क्लास से विषयों को और अधिक अच्छे से समझ सकेंगे बच्चे, पढ़ाई...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!