Thursday, April 17, 2025
Uncategorized चैम्बर की मांग पर लगी मुहर,प्रदेश के सभी जिला...

चैम्बर की मांग पर लगी मुहर,प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को निर्देश ज़ारी, प्रदेश कार्यालय के रियायती दर पर भूमि देने रायपुर कलेक्टर को आदेश ज़ारी, अध्यक्ष पारवानी ने मुख्यमंत्री बघेल को दिया धन्यवाद

-

रायपुर / छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की मांगों को पूरा करने पर चैम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी व चैम्बर के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गिरीश देवांगन सहित रामगोपाल अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।

आपको बता दे कि चैम्बर की मांग पर प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को निर्देश ज़ारी करते हुए राजधानी रायपुर स्थित डूमरतराई व बिलासपुर स्थित व्यापार विहार की तर्ज पर अब सभी जिलों में थोक बाज़ार को शहर के बाहर व्यवस्थापित करने हेतु तत्काल उचित कार्यवाही करने के आदेश ज़ारी किए गए है।

मीडिया से बातचीत पर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा व्यापारी हित को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी वर्ग के व्यापारियों को विश्वास में लेकर व्यापारियों के विकास का कार्य किया जा रहा है। पारवानी ने कहा कि चैम्बर के प्रदेश कार्यालय के लिए राजधानी रायपुर में अब शासन द्वारा रियायती दर पर भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी जिसके लिए छत्तीसगढ़ शासन के विशेष सचिव जनक प्रसाद पाठक ने रायपुर कलेक्टर को पत्र ज़ारी करते हुए तत्काल शासकीय भूमि का आबंटन कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

श्री पारवानी ने दोनों प्रमुख मांगो को पूरा करने पर मुख्यमंत्री सहित प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा की है। पारवानी ने मुख्यमंत्री बघेल को विश्वास दिलवाया की व्यापारी सरकार से कंधे से कंधा मिलाकर निरंतर प्रदेश को एक नई ऊंचाई में पहुँचाने प्रयासरत रहेंगे।

Latest news

- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!