भारत में सोमवार रात करीब 9 बजे पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप का सर्वर अचानक डाउन हो गया. इसके बाद लोगों ने ट्विटर पर जाकर तीनों कंपनियों को ट्रोल करना शुरू हो गया.
नई दिल्ली / दुनियाभर के कई देशों में फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम का सर्वर अचानक डाउन हो गया. सोमवार रात करीब 9 बजे आई इस तकनीकी खराबी के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इंटरनेट ठप होने की वजह से कई कंपनियों में कामकाज थम गया. तो वहीं सोशल मीडिया पर #WhatsAppDown और #FacebookDown ट्रेंड करने लगा. कुछ लोग तो ट्विटर पर फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को भी ट्रोल करते नजर आए.
‘माफ करें, कुछ गलत हो गया’
वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम, फेसबुक के स्वामित्व में हैं और साझा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम करती हैं. फेसबुक ने अपनी वेबसाइट पर एक मैसेज जारी कर कहा, ‘माफ करें, कुछ गलत हो गया है. हम इस पर काम कर रहे हैं, और हम इसे जल्द से जल्द ठीक कर लेंगे.’ वहीं वॉट्सऐप ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘हम जानते हैं कि कुछ लोगों को इस समय वॉट्सऐप चलाने में दिक्कत हो रही है. हमारी टीम इस तकनीकी खराबी को सही करने में जुटी हुई है. जल्द ही आपको नया अपडेट दिया जाएगा.’
प्राइम टाइम पर बंद हुआ फेसबुक
इंडिया में रात के 9 बजे के समय को प्राइम टाइम कहा जाता है क्योंकि ये वो समय होता है जब अधिकतर लोग टीवी या सोशल मीडिया साइट्स पर अपना समय बिताते हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर कहा कि फेमस सोशल नेटवर्किंग का 9 बजे के समय सर्वर ठप पड़ जाना योग्य नहीं है. वहीं, वेबसाइट downdetector.com, जो वेब सर्विसेज को ट्रैक करती है, ने भी यूजर्स की शिकायतों में तेज बढ़ोतरी की सूचना दी.
सोशल साइट्स के डाउन होने के बाद लोगों को फेसबुक और वॉट्सऐप मैसेंजर पर भी दिक्कतें आ रही हैं और कोई किसी को मैसेज नहीं कर पा रहा है. ऐसे में लोग टेलीग्राम का सहारा ले रहे हैं या फिर मेल के लिए कम्युनिकेट कर रहे हैं. साभार zee news
