Monday, July 14, 2025
Uncategorized सर्व आदिवासी समाज का हर ब्लाक में होगा अपना...

सर्व आदिवासी समाज का हर ब्लाक में होगा अपना खुद का सर्व सुविधायुक्त भवन

-

कोरिया / कोरिया जिले के सभी ब्लॉकों में अब सर्व आदिवासी समाज का खुद का सर्व सुविधायुक्त भवन होगा इसके लिए शासन द्वारा सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों के पहल पर 40 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रदेश की कांग्रेस की भूपेश सरकार के द्वारा हर समाजों के लिए भवन की स्वीकृति दी जा रही है इसके पहले शासन द्वारा 8 समाज के भवन के लिए 75 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई थी।

उल्लेखनीय है कि 9 अगस्त को मानस भवन बैकुण्ठपुर में विश्व आदिवासी दिवस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने हर विकासखंड में सर्व आदिवासी समाज के लिए खुद का सर्व सुविधायुक्त भवन की घोषणा की थी जिस पर अमल करते हुए विधायक गुलाब कमरों ने प्रयास करना शुरू किया और विधायक गुलाब कमरों के अथक प्रयास से छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरिया जिले के चार विकास खंडों के लिए सर्व सुविधायुक्त भवन सर्व आदिवासी समाज के लिए बनाने हेतु 40 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। विधायक गुलाब कमरों के पहल पर घोषणा के 2 माह बाद सर्व आदिवासी समाज के भवन के लिए सरकार द्वारा राशि स्वीकृत कर दी गई। सरकार ने नवरात्र के पावन पर्व पर सर्व आदिवासी समाज को एक बड़ी सौगात दी है। जिले के सर्वआदिवासी समाज हेतु 4 सर्व सुविधायुक्त समाजिक भवन निर्माण कार्य हेतु विकासखण्ड भरतपुर के लिए 10 लाख रुपये, विकासखण्ड सोनहत के लिए 10 लाख रुपये, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के लिए 10 लाख रुपये, विकासखण्ड खड़गवां के लिए 10 लाख रुपये की शासन स्तर से स्वीकृति मिली है। विधायक गुलाब कमरो ने समाज व क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत का आभार व्यक्त किया!

Latest news

फर्जी एसपी बनकर करता था ब्लैकमेलिंग, आरक्षक हेमंत नायक बर्खास्त

बलौदाबाजार।पुलिस महकमे की साख पर बट्टा लगाने वाले एक आरक्षक को आखिरकार बर्खास्त...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!