Advertisement Carousel

तीन गांवों में बंटवारे के 45 प्रकरण निराकृत कर 121 किसानों को किसान पुस्तिका प्रदान की गई

● कलेक्टर के निर्देश के बाद राजस्व मामलों में तेजी से सुनवाई
● आपसी व अविवादित बंटवारे पर फोकस
● पटवारी गांव गांव में लगा रहे हैं शिविर
● बेवजह तहसील के चक्कर काटने से बचेंगे हितग्राही

कोरिया / कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े के राजस्व मामलों के त्वरित निराकरण के आदेश के बाद जिले में राजस्व का पूरा अमला लक्ष्य बनाकर मैदान कूद पड़ा है। आज दिनाँक 13.11.2021 को ग्राम सलका में आयोजित शिविर में बटवारे के 45 प्रकरण पर 121 किसानों को किसान पुस्तिका प्रदान की गई । अनुविभागीय अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर व तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया की उपस्थिति में शिविर में ही नए आवेदन भी प्राप्त किये गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज तीन ग्रामो में मुनादी करवाकर राजस्व संबंधित मामलों पर आवेदन प्राप्त किये गए जिसमे बटवारे के 25 सीमांकन के 15 , किसान पुस्तिका के 03 व वनाधिकार के 45 व 11 अन्य सहित कुल 101 नए आवेदन प्राप्त किये गए ।


विदित हो कि सम्पूर्ण कोरिया जिले में इन दिनों अभियान चलाकर राजस्व मामलों पर सुनवाई की जा रही है । आज शिविर के दौरान शिविर स्थल मनसुख मे तहसीलदार बैकुंठपुर एम. एस. राठीया, नायब तहसीलदार नीलिमा लकडा, नायब तहसील दार भुवनेश्वर , आर. आई. सज्जन सिंह, हल्का पटवारी राम देव, आशा भगत, सूर्या उपस्थित थे।

error: Content is protected !!