कोरिया / कोरिया जिले में शिवपुर-चरचा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अजीत लकड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना लिखित इस्तीफा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर को सौंप दिया है। शिवपुर-चरचा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजीत लकड़ा ने सोशल मीडिया में भी इस आशय का पत्र जारी किया है।
उल्लेखनीय की गत 15 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में 4 नए जिले बनाए जाने की घोषणा की थी। इसमें नवीन जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का नाम भी शामिल था। इस आशय का नोटिफिकेशन भी राजपत्र में प्रकाशित कर दिया गया है। नवीन जिला के घोषणा के बाद से ही कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर, चिरमिरी व जनकपुर में धरना प्रदर्शन प्रारंभ हो गया था। बैकुंठपुर का आंदोलन स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हुआ था। जिसके बाद कोरिया बचाओ मंच के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मिला था। जिसमें उन्होंने कोरिया के साथ अन्याय नहीं होने देने की बात कही थी। मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे कोरिया वासियों का कहना था कि उन्हें जिला विभाजन से कोई दिक्कत नहीं है। केवल जिले का विभाजन न्याय पूर्ण वह सुसंगत तरीके से होना चाहिए। जिसमें उन्होंने खड़गंवा ब्लॉक को कोरिया जिले में शामिल किए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की थी। क्योंकि जनपद पंचायत खड़गंवा की 50 से अधिक ग्राम पंचायतों ने पांचवीं अनुसूची के तहत ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर कोरिया जिले में ही रहने का निर्णय पारित किया था। किंतु तमाम मांगो पांचवी अनुसूची, कोरिया गढ़ पहाड़ व आदिवासी अस्मिता को दरकिनार करते हुये राज्य शासन ने नवीन जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का गजट नोटिफिकेशन कर दिया है। जिससे कोरिया वासियों में काफी निराशा व आक्रोश व्याप्त है। जिसकी परिणति कांग्रेस के पदाधिकारियों के अपने पद से इस्तीफे के रूप में देखने को मिल रही है।
बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर चर्चा के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजीत लकड़ा का इस्तीफा स्वीकार करते हैं या नहीं?
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजीत लकड़ा ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर को प्रेषित पत्र में लिखा है कि अभी हाल ही में कोरिया जिले का बटवारा कर नवीन मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के निर्माण का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जिसमे की खड़गवां ब्लॉक, मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक और भरतपुर ब्लॉक को शामिल किया गया है। खड़गवां ब्लॉक के 70% से ज्यादा ग्राम पंचायतों ने ग्राम सभा के माध्यम से प्रताव पारित कर अपनी ये मांग रखी है कि उन्हें कोरिया जिले में ही रहने दिया जाए एवं जनपद पंचायत खड़गवां की सामान्य सभा में भी ये
प्रस्ताव पारित किया गया कि उन्हें कोरिया जिले में ही रखा जाए। उसके बावजूद शासन के द्वारा उनकी भावनाओं को दरकिनार करते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एवं कोरिया जिले के बचे हुए
समस्त क्षेत्र के लोगों के द्वारा भी लगातार मांग की जा रही है कि खड़गवां क्षेत्र को कोरिया जिले में ही रखा जाए। इन सबकी भी मांग को दरकिनार करते हुए एक तरफा फैसला लेते हुए खड़गवां ब्लॉक को नवीन जिले में जोड़ते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया और ये पहली बार ऐसा हो रहा है कि पुराने जिले से नया जिले का क्षेत्रफल बड़ा है। सरकार के इस प्रकार के फैसले से सभी कोरिया वासी दुखी हैं हमे भी बहुत दुख पहुंचा है। ब्लॉक अध्यक्ष जैसे पद पर रहते हुए हम अपनी सरकार से कोरिया जिले के लिए न्याय नही दिला पाए इस बातका बहुत अफसोस है। इसके लिए कहीं ना कहीं हम भी जिम्मेदार हैं। इसीलिए इस परिस्थिति मे ब्लॉक अध्यक्ष पद पर बने रहने का मैं अधिकारी नही हूँ। अतः आज कांग्रेस पार्टी के शिवपुर-चरचा के ब्लॉक अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर मैं सरकार के इस फैसले का विरोध करता हूँ। मैं कांग्रेस पार्टी का सच्चा सिपाही था और सच्चा सिपाही बना रहूँगा ऐसा विस्वास मैं आपको दिलाना चाहता हूँ।
