Advertisement Carousel

अन्नदाताओं के आगे झुकी सरकार, किसानों की ऐतिहासिक जीत – अमित

▶⏸ किसानों से माफी मांगें, सरकार के फैसले पर संसद अविलम्ब मोहर लगाए -अमित

▶⏸ कृषि कानून के विरुद्ध आंदोलन करते हुए बलिदान देने वाले किसानों को रुपया 1 – 1 करोड़ रुपए मुआवजा और पेंशन देने की मांग – JCCJ।

रायपुर / छत्तीसगढ़ राज्य की एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर तीन कृषि कानूनों को वापस ले जाने पर इसे किसानों की ऐतिहासिक जीत बताया और कहा अन्नदाताओं के आगे आखिर सरकार को झुकना पड़ा। उन्होंने कहा जिन किसान भाइयों ने इस काले कानून के विरोध में आंदोलन करते अपना बलिदान दिया है ऐसे लगभग 700 से भी अधिक मृत किसानों के परिजनों को ₹1 करोड़ -₹1 करोड़ रूपया मुआवजा राशि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और मीसा बंदियों की तरह उनके पेंशन देने की भी मांग की। विदित हो कि कई किसान संगठन तीनों कृषि कानूनों का पुरजोर विरोध कर रहे थे। उनकी मांग थी कि तत्काल प्रभाव से इन तीनों कानूनों को वापस लिया जाए और एमएसपी पर कानून बनाया जाए। इस आंदोलन में अब तक 700 से भी ज्यादा किसानों की मृत्यु हो चुकी है।

error: Content is protected !!