Advertisement Carousel

नागपुर हाल्ट स्टेशन में टिकट नहीं, यात्री हो रहे परेशान

(सार्थक निराकरण के लिए डी.आर.यू.सी.सी. सदस्य डोमरु रेड्डी ने की रेल अधिकारियों से बात)

कोरिया / नागपुर हाल्ट रेलवे स्टेशन में टिकट न मिलने से इन दिनों मेमू ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री काफी दिक्कतों का सामना करने को मजबूर हैं। विगत कुछ दिनों से यहाँ से सफर प्रारम्भ करने वाले यात्री जब टिकट काउंटर में टिकट की मांग करते है तो टिकट बिक्री स्टॉफ की तरफ से टिकट न होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया जा रहा है, जिससे काफी समय से यात्रियों को बिना टिकट के ही आगे की यात्रा करनी पड़ती है। नतीजतन कई यात्रियों को टिकट न होने के कारण टीटीई से फाइन भी कटवानी पड़ती है। इसके अलावा कुछ यात्री तो टीटीई के भय से अपनी जान को जोखिम में डालते हुए दर्रीटोला, उदलकछार, बिजुरी या फिर अन्य स्टेशनों में उतरकर जल्दबाजी करते हुए टिकट भी लेते हैं, जबकि उस बीच में ट्रेन का स्टॉपेज मात्र 2 से 3 मिनट का ही होता है।

यात्रियों से मिली जानकारी को तत्काल संज्ञान में लेते हुए इन समस्याओं के उचित निराकरण के लिए क्षेत्र के सांसद श्रीमती ज्योत्सना महन्त के द्वारा नामित बिलासपुर रेल मण्डल के रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य एवं पूर्व महापौर के. डोमरु रेड्डी द्वारा पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ वाणिज्य रेल प्रबंधक सहित अन्य रेलवे अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की गई, जिससे कि नागपुर रेलवे हाल्ट स्टेशन में जल्द से जल्द रेलवे टिकट की समस्या का समाधान हो सके ताकि भविष्य में यात्रियों को टिकट लेने की जल्दबाजी के कारण कोई दुर्घटना न हो। वही अधिकारियों के द्वारा भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर, त्वरित निराकरण के उचित दिशा – निर्देश दिए गए हैं। श्री रेड्डी ने बताया कि रेल उपभोक्ताओं को उचित सुविधा दिलाने के लिए पहल करने के लिए ही सांसद जी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है, जिसे वो पूरे लगन और निष्ठा के साथ क्षेत्र के रेल उपभोक्ताओं के लिए अपनी इस जिम्मेदारी को निभाते रहेंगे।

error: Content is protected !!