Advertisement Carousel

दोनो पार्टी के द्वारा जनता के साथ छलावा किया – संजय कमरो

कोरिया / गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कमरो के द्वारा कोर कमेटी की बैठक कर निर्णय लिया गया कि कोरिया जिला के अस्तित्व को बचाये रखने के लिए। नगरपालिका चुनाव का बहिस्कार गोड़वाना गणतंत्र पार्टी करती है साथ ही कोरिया जिला को बचाये रखने के लिए जल्द ही गोड़वाना गणतंत्र पार्टी उग्र आंदोलन की तैयारी करेगी। कांग्रेस की सरकार के द्वारा बिना किसी सोचे-समझे जिला का विभाजन किया गया जो कि कोरिया जिला वासियो के साथ अन्याय पूर्ण व्यवहार किया गया साथ ही 03 माह से उपर हो जाने के बाद भी कांग्रेस सरकार के द्वारा किसी प्रकार का निर्णय नहीं ले रही है जबकि ग्रामीण अंचल एवं शहरी क्षेत्र के वासी लगातार अपनी बात को प्रशासन के माध्यम से सरकार तक अपनी बात रख रही है परंतु कांग्रेस सरकार द्वारा कोरिया जिला के नागरिको को छोड़ राजनिति कर रही है। गोड़वाना गणतंत्र पार्टी ने कोरिया जिला के सम्मान में निर्णय लिया था कि नगरीय चुनाव में वह अपनी प्रत्यासी नहीं उतारेगी जिसका फैसला अटल है पार्टी कोरिया जिला अस्तित्व के लिए चुनाव में अपने प्रत्यासी नही उतारेगी। परंतु कांग्रेस पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कोरिया बचाओं मंच पर लगातार चुनाव का बहिस्कार करने की बात करते रहे परंतु दोनो ही पार्टीयों के द्वारा राजनैतिक लाभ लेने के लिए चुनाव में उतर गए साथ ही कोरिया जिला के वासियों को वादा खिलाफी की गई जो ठीक नही है दोनो पार्टी के द्वारा जनता के साथ छलावा किया गया जबकि कोरिया के विभाजन से इन दोनो पार्टी को कोई लेना देना नही था दोनो पार्टी के द्वारा जनता के प्रयासो को विफल कर दिया गया। गोड़वाना गणतंत्र पार्टी कोरिया जिला के अस्तित्व को बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगी जल जमीन जंगल से लेकर सभी तबको को न्याय दिलाने हेतु कार्य करेगी। कुछ लोगों की राजनिति से कोरिया जिले की अस्मिता को ऑच नहीं आने देंगे।

error: Content is protected !!