धमतरी के कोतवाली थाना इलाके में शुक्रवार को एक मोटर साइकिल चोरी हो गई। शनिवार को थाना प्रभारी भुवनेश्वर नाग ने बताया कि ग्राम बिजनापुरी निवासी केसरीमल साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शुक्रिया को मोटर साइकिल लेकर देवश्री टॉकीज में “डार्लिंग प्यार झुकता नहीं” मूवी देखने गया था। बाइक को देवश्री टॉकीज परिसर में खड़ी की थी। इंटरवल के बाद आकर देखा तो मोटर साइकिल नहीं मिली।
इस संबंध में केसरीमल साहू ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन इस घटना में टॉकीज प्रबंधन और प्रार्थी की लापरवाही भी सामने आई है। प्रार्थी ने बाइक में ही चाबी छोड़ने की गलती कर दी और टॉकीज प्रबंधन ने गाड़ी चोरी करने वाले को रोककर बाइक के पार्किंग शुल्क का पर्ची नहीं मांगा गया। अब दोनों, एक दूसरे को इस बाइक चोरी की वारदात के लिए दोषी ठहरा रहे हैं।