Advertisement Carousel

200 लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 4 गिरफ्तार, 5 लाख नगद, 11 ATM और 11 मोबाईल जप्त

सरगुजा जिले में बीते कुछ वर्षों से ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे है..पढ़ा लिखा वर्ग भी इन दिनों ऑनलाइन ठग गिरोह के झांसे में फस कर अपनी जमा पूंजी गया रहा है..ठग गिरोह का दायरा इतना बड़ा है गिरोह के सदस्य इंटरनेट पर भी अपना जाल बिछाए हुए है..कभी बैंक का कर्मचारी बनकर कभी नौकरी लगाने का झांसा देकर तो कभी कस्टमर केयर का कर्मचारी बनकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं।

दरअसल गूगल पर कूरियर कंपनी का फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे  है..ऐसे ही कुछ खुलासा सरगुजा पुलिस ने किया है.. 20 नवंबर को नमनाकला की रहने वाली एक युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी वह ठगी का शिकार हो चुकी है..उसमें कुछ दिन पूर्व डीटीडीसी कूरियर से सामान ऑर्डर किया था..लेकिन पीड़िता को समान डिलीवर नहीं हुआ..वही उसने समान के स्टेटस की जानकारी लेने डीटीडीसी कुरियर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च किया..लेकिन जिस कस्टमर केयर नंबर को उसने गूगल में सर्च कर हासिल किया वह नंबर फर्जी था और कंपनी के लोग भी फ्रॉड निकले..दरअसल डीटीडीसी कुरियर कंपनी के नाम पर ठग गिरोह ने गूगल पर एक फर्जी वेबसाइट तैयार कर अपना नंबर अपलोड कर रखा था..वही जब पीड़िता ने उक्त नंबर पर फोन लगाया तो वह जालसाजो के झांसे में फस कर ठगी का शिकार हो गई..ठग गिरोह ने पीड़िता को उसके समान के स्टेटस की जानकारी लेने एक लिंक भेजा जैसे ही पीड़िता ने लिंक को ओपन किया उसके खाते से रखम ठग गिरोह के खाते में ट्रांसफर हो गया..वही जब पीड़िता को पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गई इसके बाद उसने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई..इधर पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सरगुजा पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई..वही साइबर सेल की मदद से पुलिस ने बिहार के नवादा से छापामार की कार्रवाई कर वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को धर दबोचा..इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 लाख 13 हजार रुपे नगर बरामद किया, साथ किंग 11 मोबाइल दो लैपटॉप एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ 11 एटीएम आरोपियों के पास से जब किया गया..पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि देश भर में भी वे अपना सिंडिकेट चलाते थे वही अलग-अलग राज्यों से लगभग 200 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है..

गौरतलब है कि सभी आरोपी झारखंड के गिरिडीह निवासी हैं और वे बिहार के नवादा में एक किराए के मकान में रहकर इस काले कारोबार को अंजाम दिया करते थे..फिलहाल सरगुजा पुलिस ने ऑनलाइन ठग गिरोह के चार सदस्यों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड ने पेश किया है।

error: Content is protected !!