कोरिया / विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम नवाडीह में सौर ऊर्जा के माध्यम से विद्युत आपूर्ति शुरू हो चुकी है। विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम नवाडीह और सोनहरी में बिजली की समस्या पर संज्ञान लेते हुए लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के निर्देश पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए क्रेडा विभाग से संबंधित विषय पर जानकारी ली। प्रभारी अधिकारी क्रेडा रामनारायण उपाध्याय ने बताया कि विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम नवाडीह में सौर संयंत्र की बैट्री बैंक को बदलकर कार्यशील कर दिया गया है। इसके साथ ही ग्राम सोनहरी के बैट्री बैंक को बदलने का कार्यादेश भी जारी हो गया है। एक सप्ताह में बैट्री बैंक बदल दिया जायेगा। इसके बाद ग्राम सोनहरी में भी बिजली की समस्या दूर होगी। कलेक्टर श्री शर्मा ने विभाग को समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए हैं जिससे ग्रामीण जनता को सुविधा मिल सके।
नवाडीह में सौर ऊर्जा के माध्यम से विद्युत आपूर्ति शुरू, एक सप्ताह में ही सोनहरी की ग्रामीण जनता की भी समस्या होगी दूर
-