Thursday, April 10, 2025
Uncategorized बूढ़ातालाब में कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा क्यों ?

बूढ़ातालाब में कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा क्यों ?

-

रायपुर / कोरोना का सबसे बड़ा खतरा इन दिनों शहर के माेस्ट हैपनिंग प्लेस में शुमार बूढ़ातालाब में देखा जा रहा हैं।

जी हां आप सही सुन और समझ रहे हैं वैसे तो छत्तीसगढ़ की राजधानी में जो जब चाहे जहां चाहे बगैर मास्क के घूम रहा हो, पर बूढ़ातालाब के भीतर नही जा सकता।

आपको बता दे कि राजधानी रायपुर में जबरदस्त शादियों का सीजन भी चल रहा हैं। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री सहित सैकड़ों परिवारों में शादियां लगातार हो रही हैं। इन शादियों पार्टियों में रौजाना कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं, शहर की सड़कों सहित तेलीबांधा मरीन ड्राइव, कटोरा तालाब और अन्य सभी पार्क भी कोरोना मुक्त दिखाई पड़ रहें हैं पर इन सब के विपरीत बूढ़ातालाब में ही सिर्फ आपको कोरोना टेस्ट की ताजी रिपोर्ट ले जानी पड़ेगी और अगर नही हैं तो आपको कोरोना टेस्ट कराना ही पड़ेगा, वरना आप बूढ़ातालाब के गेट से अंदर प्रवेश नही कर सकेंगे, वो बात अलग हैं कि यह मुँहदेखा देखी फार्मूला भी चल रहा हैं।

चलिए वो बात अलग हैं कि काेराेना टेस्ट संक्रमण राेकने के मकसद से एंटीजन टेस्ट करवाने पर ही बूढ़ातालाब में एंट्री देने के निर्देश जारी किए गए हैं। एंट्री गेट पर ही नर्सिंग टीम की व्यवस्था भी की गई है, पर सिर्फ यही क्यों? समूचे राजधानी में बूढ़ातालाब को ही टारगेट बना कर क्यों?

Latest news

ईवीएम को लेकर कांग्रेस दोहरे मापदंड रखती है, यह ढोंग अब खत्म हो चुका : देव

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पत्रकारों से चर्चा के दौरान कांग्रेस पर करारा कटाक्ष,...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!