Thursday, April 17, 2025
अंबिकापुर छत्तीसगढ़ के 60% अनुसूचित क्षेत्र में शराबबंदी संभव ही...

छत्तीसगढ़ के 60% अनुसूचित क्षेत्र में शराबबंदी संभव ही नहीं – पीसीसी चीफ मोहन मरकाम

-

अंबिकापुर / डिजिटल सदस्यता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लेने अंबिकापुर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने छत्तीसगढ़ में शराब बंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि प्रदेश के 60% हिस्से में शराबबंदी संभव नहीं है।

PCC चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि 60% अनुसूचित क्षेत्र में हमारी आदिवासी संस्कृति रहती है। इन इलाकों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में महुए के फूल से लेकर सोमरस तक से तर्पण किया जाता है। ऐसे में 60% क्षेत्र में शराबबंदी संभव नहीं है। 40% इलाकों मेंसरकार क्या निर्णय लेती है, ये सरकार के उपर है।

बता दें कि कुछ दिन पहले शराबबंदी को लेकर प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा था कि भाजपा को छोड़कर छत्तीसगढ़ का मजदूर किसान और आम आदमी कोई भी शराब दुकान बंद करने की मांग नही कर रहा है। सिर्फ राजनीति और प्रोपागेंड़ा के अलावा भाजपा और कुछ नही कर रही है। वे जबसे मंत्री बने है तब से अब तक एक भी आवेदन शराब दुकान को बंद करने के लिए नहीं आया है।

Latest news

कांग्रेस ने 10 नगर निगमों के नेताप्रतिपक्ष और उप-नेताप्रतिपक्ष किए नियुक्त

रायपुर, 16 अप्रैल 2025छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के 10 नगर निगमों...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!