कोरिया / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के संबंध में आज हायरसेकेन्डरी विद्यालय तरगवां एवं हाईस्कूल छिंदिया में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।
विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ‘मेरा वोट मेरा भविष्य है’ और एक वोट की कीमत थीम पर सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए तीन वर्गों में पांच प्रकार की खुली प्रतियोगिता आयोजित की है जिसमे 15 मार्च तक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि https://eci sveep.nic.in/contest/ के माध्यम से ऑनलाइन भेज सकते हैं। इसी क्रम में आज हायरसेकेन्डरी स्कूल तरगवां एवं हाई स्कूल छिंदिया में जिला स्वीप नोडल अधिकारी की उपस्थिति में योगेश गुप्ता द्वारा प्रतियोगिता के संबंध में छात्रों को विस्तारपूर्वक समझाया गया। प्रतियोगिता में एंट्री कैसे करें, प्रतियोगिता सम्वन्धित नियम व शर्तें तथा इस पर प्राप्त होने वाले पुरस्कार की जानकारी उपस्थित छात्र-छत्राओं को दी गई । इस दौरान क्विज प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता,वीडियो बनाओ प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता से सम्बंधित तकनीकी जानकारी भी प्रदान की गई तथा छात्र-छत्राओं से अनुरोध किया गया कि न केवल आप बल्कि आसपड़ोस, मित्रगणों व रिश्तरदारों को भी इस प्रतियोगिता के बारे में बताए और उन्हें भी प्रतियोगिता में सम्मिलत होने हेतु प्रेरित करें ।