Advertisement Carousel

आंध्रप्रदेश में सोने की चोरी करने वाले चोर कवर्धा में गिरफ्तार, करोङों के माल बरामद

कवर्धा / पुलिस ने 3.5 करोड़ रुपये के सोने के जेवर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के पास से 6 किलो 400 ग्राम सोने के जेवर भी पुलिस ने बरामद किया हैं। आंध्र प्रदेश के विजयनगरन रवि ज्वेलरी शॉप में चोरी के बड़ी घटना को अंजाम दिया था।

आरोपी आदतन चोर कवर्धा का रहने वाला यह चोर पूर्व में दर्जनभर चोरी की घटनाओं को देख चुका है अंजाम जिले से 2019 में किया जा चुका है चोर को जिला बदर

क़बीरधाम पुलिस को आंध्र प्रदेश के ज्वेलरी शॉप में में करोड़ों रुपए के आभूषण चोरी करने वाले चोर को पकड़ने में सफलता मिली है गिरफ्तार किए गए चोर से जो आभूषण बरामद किए गए हैं सोने के आभूषण 6 किलो 400 ग्राम का बताया जा रहा है, जिसका बाजार मूल्य लगभग साढ़े तीन करोड़ की जा रही है कवर्धा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दुर्ग रेंज के आईजी ओपी पाल ने बताया कि पकड़ा गया चोर कवर्धा का रहने वाला है जो आदतन चोर है और इससे पहले भी दर्जनभर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है साथ जिले में एक बार आरोपी को जिला बदर किया जा चुका है साथ आदतन चोर होने के कारण जिले की पुलिस लगातार इस चोर के ऊपर नजर बनाए हुए थे पुलिस को पता चला है कि यह आरोपी अभी कुछ दिन पहले तक शहर से गायब था और एक ही दो 1 दिन पहले शहर लौटा था शक के आधार पर पुलिस ने इनके घर की तलाशी ली तब इनके घर में एक बैग में इतना सारा एक साथ सोने के आभूषण देखकर पुलिस खुद दंग रह गई, पुलिस ने आरोपी लोकेश श्रीवास से कड़ाई से पूछताछ की तब आरोपी ने खुलासा किया कि आंध्र प्रदेश के रवि ज्वेलरी शॉप पर उन्होंने चोरी चोरी की घटना को अंजाम दी है और सारे आभूषण रवि ज्वेलर्स विजयनगरम की है कबीरधाम पुलिस ने देर न करते हुए आंध्रप्रदेश विजयपुरम पुलिस से संपर्क किया तब पता चला कि 1 दिन पूर्व ही इस संबंध में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, इस तरह से इस पूरी चोरी की घटना की स्थिति साफ हो गई और आंध्र प्रदेश की पुलिस भी कबीरधाम पहुंच गई, पुलिस के द्वारा बरामद की गई सोने के आभूषण और आरोपी को आंध्रप्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया है, अब आगे की कार्यवाही आंध्र प्रदेश पुलिस के द्वारा की जावेगी, कबीरधाम पुलिस के इस उपलब्धि पर आईजी दुर्ग रेंज ,ओपी पाल ने पूरी टीम को ₹30हजार इनाम देने की भी घोषणा की।

error: Content is protected !!