- 3 साल में सिर्फ 17 घोषणा पूर्ण
रायपुर / भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज विधानसभा में जन घोषणा पत्र की घोषणाओं के पूर्ति का मामला उठाते हुए मुख्यमंत्री जी से जानना चाहा कि क्या यह बात सही है कि माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा अपने अभिभाषण में वर्ष 2019 बजट सत्र में जन घोषणा पत्र को आत्मसात करने का उल्लेख किया गया था। यदि हां तो उस समय घोषणा पत्र में कितनी घोषणा की गई थी। कितनी घोषणा पूरी की गई है, 8 फरवरी 2022 तक कितनी घोषणाएं पूर्ण हो गई है और कितना बचा है कितना अपूर्ण है। बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिलने पर प्रतिमाह ₹2500 देने की घोषणा और शराबबंदी की घोषणा कब तक पूरी होगी।
मुख्यमंत्री ने अपने जवाब में बताया कि जन घोषणा पत्र को सरकार ने आत्मसात किया है। 8 फरवरी 2022 तक 17 घोषणाएं पूर्ण की गई है 19 घोषणा अपूर्ण है बेरोजगारों को 25सौ रुपया बेरोजगारी भत्ता कब तक दिया जाएगा शराबबंदी कब की जाएगी इसका समय सीमा बताना संभव नहीं है।