Advertisement Carousel

2 दिवसीय बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा का समापन, सिंगल में नितिन वर्गीस और डबल में नवीन मित्रा, बंटी बने विजेता

कोरिया / जीएम कांपलेक्स बैडमिंटन फेडरेशन के तत्वाधान में चिरमिरी में दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा का बीते रविवार को भव्य समापन एसईसीएल कंपनी के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ जिसमें अंबिकापुर संभाग कि लगभग दो दर्जन से अधिक प्रतिभागीयो भाग लिया वही सैकड़ों दर्शकों ने तानसेन भवन पहुंचकर खेल का लुत्फ उठाया.!

दो दिवसीय खेल में फाइनल मैच में फाइनल सिंगल का खिताब नितिन वर्गीस चिरिमिरी रहे और उपविजेता अंशुमन जी भटगांव थे और डबल में नवीन मित्रा,बंटी बैकुण्ठपुर अपने नाम खिताब किया उप विजेता नितिन वर्गिस और हर्ष सिंह रहे.!

विदित हो कि चिरमिरी क्षेत्र के मुख्यालय जीएम कांपलेक्स में स्थित तानसेन भवन में पिछले 2 दिवस से बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया था जिसमें चिरमिरी क्षेत्र के अतिरिक्त मनेद्रगढ़ बैकुंठपुर विश्रामपुर भड़गांव सहित आसपास के इलाकों से लगभग दो दर्जन प्रतिभागियों ने भाग लिया इस दौरान वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद सुनील कुमार एस के सेठी, मुजीब उर रहमान विमल कुमार पटेल सरवर अली श्रीकान्त इमांडी शोएब अख्तर अंसु शुक्ला चंद्रकांत खुटिया,राजा खुटिया की उपस्थिति मैं संपन्न हुआ.!

इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि की भूमिका में पहुंचे मुख्य महाप्रबंधक घनश्याम सिंह ने कहा कि खेल व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारता है एवम शारीरिक रूप से व्यक्ति को फिट रखता है आजकल के इस माहौल में जहां लोग मोबाइल और कंप्यूटर में अपना समय बेकार कर रहे हैं उसी बीच इन युवकों का खेल के प्रति प्रेम और उत्साह देखकर हमारा मन प्रसन्न है और यही कारण है कि कई व्यस्त कार्यक्रमों को छोड़कर मैं आप सबके बीच हूं अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि तानसेन भवन में बैडमिंटन कोड को भी अत्याधुनिक बनाया जाएगा साथ ही पुरानी जिम की उपयोगी मशीनें जो काफी जर्जर हो चुकी है मौके पर उपस्थित एसईसीएल के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्दी स्टीमेट तैयार करें और खिलाड़ियों की आशाओं को पूरा करने व उनका उत्साह बनाए रखने के लिए हमारा प्रयास लगातार बना रहेगा कंपनी में फंड की कमी नहीं है यदि कमी है तो इच्छा शक्ति की, मेरी भी इच्छा है कि खेल के प्रति लोगों की रूचि बढ़े हम खेल प्रेमियों को भरसक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए और उनके सभी कार्य प्राथमिकता पर कराए जाएंगे.!

इस अवसर पर मंच का संचालन आर डी शुक्ला जी ने किया वही मैच रैफरी के रूप में,सूर्य नारायण निजाम देशमुख गंगाधर हर्स सिंह अपनी भूमिका निभाई..!!

error: Content is protected !!