महासमुंद / बीती रात्रि पी डब्लू डी कार्यालय के पास पंचशील नगर में 19 मार्च के रात्रि 9 बजे के लगभग सन्नी नामदेव और अनिल सूर्यवंशी ए एस आई विकास शर्मा के घर के सामने मोबाईल में बातचीत करते हुए गंदी गंदी गाली गलौच कर रहे थे। जिसे सुन कर विकास शर्मा अपने घर से बाहर निकला और उन्हें गाली गलोच ना करने की हिदायत देते हुए वहां से जाने का आग्रह किया। इसी बात को लेकर ए एस आई, सन्नी नामदेव और अनिल सूर्यवंशी के बीच जमकर मारपीट हुई। इसी बीच सन्नी नामदेव ने अपने पिता शेखर नामदेव को फोन लगाकर घटना स्थल पर आने कहा। अपने पुत्र सन्नी नामदेव की बात सुनकर गुस्से से लाल पीले होते हुए शेखर नामदेव ने अपने पुत्र ओजस्वी नामदेव, इंदराज सूर्यवंशी को मोटर साइकिल में लेकर पंचशील नगर वार्ड पहुंचा। जहां ए एस आई विकास शर्मा के साथ लड़ाई चल रही थी। शेखर नामदेव जो अपने बेटे के बुलावे पर वहां पहुंचा था ने अपने एक पुत्र ओजस्वी नामदेव और इंदराज सूर्यवंशी के साथ टूट पड़े। इसी बीच ए एस आई विकास शर्मा जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। जिसे लाल विजय सिंग विकास शर्मा के मित्र ने बारोंडा चौक स्थित जैन नर्सिंग होम कार में पहुंचाया। अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर विमल चोपड़ा ने विकास शर्मा को मृत घोषित कर दिया है। जिस वक्त विकास शर्मा ए एस आई की मौत हुई उस वक्त डॉक्टरों ने चेकब के दौरान हृदय घात से मौत होने की संभावना जाहिर की थी। विओ हम आपको बता दे कि आज सुबह 1 बजे तक लगभग 5 घंटे के पोस्ट मॉर्डन के बाद पुलिस ने लाश को परिजनों को सौप दिया है। सिटी कोटवाली पुलिस ने सनी नामदेव 23 साल शेखर नामदेव 52 साल ओजस्वी नामदेव 20 साल इंद्र राज सूर्यवंशी 25 साल अनिल सूर्यवंशी 22 साल को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 147 149 और हत्या की धारा 302 कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि एएसआई विकास शर्मा की मौत कैसे हुई इसका कोई पुख्ता प्रमाण उनके पास नहीं है। एएसआई विकास शर्मा की मौत का कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।