Advertisement Carousel

शराब सेवन कर विद्यालय आने वाला शिक्षक निलंबित

अम्बिकापुर / संयुक्त संचालक लोक शिक्षण हेमन्त उपाध्याय के द्वारा कोरिया जिले के विकासखंड खड़गंवा अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गढ़तर के प्रधान पाठक जोखन लाल भगत को विद्यालयीन समय में शराब सेवन कर विद्यालय आने तथा पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है।
    जारी आदेशानुसार प्रधान पाठक श्री भगत के उक्त कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लघंन मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। प्रधान पाठक का निलंबित अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भरतपुर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

error: Content is protected !!