Advertisement Carousel

फिल्‍में रिलीज से पहले कैसे कर लेती हैं करोड़ों की कमाई, पूरा गणित यह है

फिल्‍म आरआरआर पहले दिन ही इसने भारत में 18 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श के मुताबिक, यह फिल्‍म भारत में ही नहीं, बल्‍क‍ि अमेरिका, कनाडा, ऑस्‍ट्रेलिया, यूके और नॉर्थ अमेरिका में भी बेहतर बिजनेस कर रही है. यह तो हुई रिलीज के बाद की बात. अब समझते हैं रिलीज के पहले कमाई का गणित. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फ‍िल्‍म आरआरआर ने रिलीज के पहले 750 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि कोई भी फिल्‍म थिएटर में रिलीज होने से पहले ही इतनी कमाई कैसे कर लेती हैं?

रिलीज से पहले कैसे बिजनेस करती हैं फिल्‍में?

रिलीज से पहले फिल्‍मों से होने वाली कमाई में कई फैक्‍टर काम करते हैं. इनके आधार पर ही फिल्‍मों की प्री-बिजनेस की कमाई का आंकड़ा सामने आता है. जैसे- 

1- ड‍िस्‍ट्रीब्‍यूटर्स से कमाई

फिल्‍म को बनाने वाले प्रोड्यूसर्स इसे सिनेमाघरों तक पहुंचाने के लिए डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स का सहारा लेते हैं. प्रोड्यूसर्स डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स को एक बड़ी कीमत पर फिल्‍म के राइट्स बेचते हैं. ये डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स सिनेमाघरों तक इसे पहुंचाते हैं और फायदा कमाते हैं. 

ऐसे मामलों में सबसे बड़ा मुद्दा रहता है फिल्‍म की स्‍टारकास्‍ट और इसके पक्ष में बना माहौल. फिल्‍म की स्‍टारकास्‍ट और पब्‍ल‍िसिटी जितनी ज्‍यादा होगी डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स के बीच फिल्‍म के राइट्स खरीदने की होड़ उतनी ज्‍यादा मचती है. इसी का फायदा फिल्‍म प्रोड्यूसर्स को मिलता है और रिलीज से पहले ही फिल्‍म की बंपर कमाई होती है. 

2- इन राइटस को बेचकर भी होती है कमाई

सिर्फ फिल्‍म ही नहीं, इसके म्‍यूजिक के राइट्स भी बेचे जाते हैं. यानी फिल्‍म के म्‍यूजिक को दिखाने और सुनाने के लिए भी म्‍यूजिक कंपनियों को एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है. इतना ही नहीं, रिलीज के एक तय समय के बाद इसे टीवी या ओटीटी (OTT) प्‍लेटफॉर्म पर दिखाया जाता है. इसके लिए चैनल्‍स या ओटीटी प्‍लेटफॉर्म को फिल्‍म के राइट्स खरीदने पड़ते हैं. आपने अक्‍सर देखा होगा, टीवी पर कोई नई फिल्‍म आने से पहले उसे ‘वर्ल्‍ड टेलिविजन प्रीमियर’ के तौर पर प्रचारित किया जाता है. ऐसा तब होता है जब चैनल उस फिल्‍म के राइट्स खरीद चुका होता है. 

3- स्पॉन्सर्स का भी होता है अहम रोल

कई कंपनियां अपनी पब्‍ल‍िसिटी और प्रमोशन के लिए प्रोड्यूसर्स के साथ एक डील करते हैं. इस डील के तहत उन कंपनियों के नाम, लोगो या प्रोडक्‍ट फिल्‍म में दिखाए जाते हैं. कई बार फिल्‍म देखते हुए सीन में किसी बड़ी कंपनी के शोरूम को देखा होगा. इस सीन के लिए कंपनियों से प्रोड्यूसर्स करोड़ों रुपये लेते हैं. इससे भी फिल्‍म की कमाई का एक बड़ा हिस्‍सा आता है.

4- फिल्‍म की प्री-‍बुकिंग से हुई कमाई

फ‍िल्‍म की रिलीज से पहले थ‍िएटर्स में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो जाती है. अगर फिल्‍म की स्‍टारकास्‍ट और ट्रेलर ने इसके पक्ष में माहौल बना दिया है तो एडवांस बुकिंग का दायरा बढ़ जाता है. यहां से होने वाली कमाई भी फिल्‍म के प्री-बिजनेस कलेक्‍शन की ही होती है. RRR के मामले में भी ऐसा ही हुआ है.

error: Content is protected !!