Advertisement Carousel

SP प्रशांत अग्रवाल ने किया थानों का आकस्मिक निरीक्षण, प्रकरण लंबित पाए जाने पर सहायक उप निरीक्षक को अर्थदंड की दी सजा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देर रात आकस्मिक निरीक्षण पर थाना पुरानी बस्ती पहुंचे

थाना प्रभारी पुरानी बस्ती समेत समस्त थाना स्टाफ के कार्यों की की गई गहन समीक्षा

शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही अपराध व मर्ग प्रकरणों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

थाना क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही व प्रतिबंध लगाने के लिए निर्देश

थाने में आने वाले फरियादियों व पीड़ितों के प्रति बेहतर व्यवहार व त्वरित कार्यवाही करने हेतु दिए निर्देश

रायपुर / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल आज थाना क्षेत्रों के आकस्मिक निरीक्षण के क्रम में देर रात थाना पुरानी बस्ती पहुंचे। जहां उनके द्वारा अन्य राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारी पुरानी बस्ती समेत समस्त थाना स्टाफ के कार्यों की समीक्षा की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में आने वाले फरियादियों व पीड़ितों से बेहतर व्यवहार रखने के निर्देश दिए तथा कोई भी प्रार्थी या पीड़ित यदि कोई शिकायत लेकर थाने आता है तो उस पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए।

थाने के कामकाज की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाने के सभी विवेचकों के प्रकरणों को उनके द्वारा की जा रही कार्यवाही की गहन समीक्षा की गई तथा प्रकरणों के त्वरित निराकरण को देखते हुए उनके द्वारा आवश्यक निर्देश भी दिए गए। अनावश्यक प्रकरण लंबित पाए जाने पर थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक को अर्थदंड की सजा दी गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त स्टाफ को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों नहीं होनी चाहिए तथा ऐसी अवैधानिक गतिविधियां करने वालों के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाए।

उक्त आकस्मिक निरीक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर (पश्चिम) आकाशराव गिरेपुन्जे, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी, थाना प्रभारी बृजेश तिवारी समेत थाना पुरानी बस्ती के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

error: Content is protected !!