Advertisement Carousel

संदीप साहू बने एआईसीसी ओबीसी विभाग के असम प्रदेश प्रभारी

रायपुर / एआइसीसी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव ने आज आदेश जारी कर राष्ट्रीय संयोजक ओबीसी विभाग संदीप साहू को असम राज्य का प्रभार सौंपते हुए नयी ज़िम्मेदारी प्रदान की।

संदीप साहू छत्तीसगढ़ शासन में तेलघनी विकास बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष है और शासन से राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है । श्री साहू ए॰आई॰सी॰सी॰ से ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक के साथ अखिल भारतीय तैलिक़महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है।

असम से पूर्व संदीप साहू देश के विभिन्न राज्य जैसे उड़ीसा महाराष्ट्र मुंबई आदि में भी ए॰आई॰सी॰सी॰ ओबीसी विभाग की मजबूती के लिए कार्य कर चुके है ।

संदीप साहू को मिली इस जिम्मेदारी से कोंग्रेस पार्टी और साहू समाज में हर्ष व्याप्त है और उनके शुभचिंतक और समर्थकों ने बधाई संदेश भेजते हुए उन्हें और मज़बूती से कार्य करने की शुभकामनाए प्रेषित की है ।

error: Content is protected !!