Friday, April 18, 2025
Uncategorized विधानसभा अध्यक्ष के काफिले से बाइक टकराया, मौत

विधानसभा अध्यक्ष के काफिले से बाइक टकराया, मौत

-

बेमेतरा नांदघाट में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के काफिले से टकराकर 1 बाइक सवार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार रॉन्ग साइड से जाकर काफिले में शामिल गाड़ी से टकरा गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा नांदघाट थाना क्षेत्र में हुआ है।

एक जानकारी के मुताबिक, विधानसभा अध्यक्ष का काफिला बिलासपुर से रायपुर जा रहा था। नांदघाट हाईवे पर अचानक तेज रफ्तार एक बाइक सवार आ गया। इस दौरान काफिले में चल रहे पेट्रोलिंग वाहन से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बाइक आगे से क्षतिग्रस्त हो गई और सवार उछलकर दूर जा गिरा।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव और क्षतिग्रस्त बाइक को वहां से हटवाया। बाइक सवार युवक की पहचान नांदघाट के ही ग्राम करमसेन निवासी गोपाल दास निषाद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है। जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि यह नहीं पता चल सका है कि काफिले में विधानसभा अध्यक्ष खुद थे या नहीं।

Latest news

- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!