Advertisement Carousel

कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ अचानक पहुचे जिला अस्पताल, अनुपस्थित डॉक्टरों को नोटिस, मरीजों से जाना हालचाल

कोरिया / कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा और जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत का जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर में औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान 2 चिकित्सक अनुपस्थित मिले, जिस पर दोनो को नोटिस जारी करने निर्देश दिए गए हैं।

आपको बता दे कि जिला अस्पताल को नया रूप देने को लेकर पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया गया। जिसमे तीसरी मंज़िल बनाने, बड़ी लिफ्ट लगवाने के साथ मरीजों के लिए पंखे कूलर का आज जायजा लिया गया हैं।

कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा और जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत ने एनआरसी पहुंच कर कुपोषित बच्चो का हाल भी जाना। क्या खिला रहे है बारीकी से देखा और कुपोषित बच्चो के केंद्र में आने में साथ बच्चो का वजन भी देखा, 10 दिन में 500 ग्राम वजन बढ़ा हुआ पाया, बच्चो की माताओ से चर्चा भी की और पूछा क्या यहां आने से फायदा हुआ है क्या खिलाना है ये पता है, या नही?

जिला अस्पताल में मरीजों को मिलने वाला खाना खा कर स्वाद लिया। कहा दाल है पतली हैं सुधारो, जननी सुरक्षा योजना की जानकारी ली मेनू के हिसाब से खाना देने के निर्देश दिए और अंडा खिलाने को कहा।

कलेक्टर और सीईओ की पूछताछ से कई कर्मचारियों की बोलती बंद हो गई। कहा जनता के लिए बेहतर काम करे। सीएस डॉ शर्मा को कहा बढ़िया करिए, अभी काम की काफी गुंजाइश है।

error: Content is protected !!