साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म KGF-2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड्स बनाती जा रही है। फिल्म ने पहले हफ्ते यानी 7 दिन में ही 700 करोड़ रुपए से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड बिजनेस कर लिया है। इतना ही नहीं फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी 7 दिन में 250 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई कर ली है। उम्मीद है कि फिल्म दूसरे हफ्ते में ही 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में यश यानी रॉकी भाई के अलावा संजय दत्त, श्रीनिधी शेट्टी, प्रकाश राज और रवीना टंडन भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म को 14 अप्रैल 2022 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलायलम भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि 100 करोड़ रुपए के बजट में बनी KGF-2 ने 7 दिन में अब तक वर्ल्ड वाइड 720.31 करोड़ रुपए का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इतना ही नहीं, ये फिल्म 6 दिन में ही प्रभास की बाहुबली के लाइफटाइम ग्रॉस (650 करोड़ रुपए) बिजनेस को पीछे छोड़कर 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म भी बन गई है।
मनोबाला ने बताया कि KGF-2 ने 7वें दिन यानी बुधवार को 43.51 करोड़ रुपए से ज्यादा का ग्रॉस वर्ल्ड वाइड बिजनेस किया है। इससे पहले फिल्म ने 6वें दिन (मंगलवार) 51.68 करोड़, 5वें दिन (सोमवार) 73.29 करोड़, चौथे दिन (रविवार) 132.13 करोड़, तीसरे दिन (शनिवार) 115.08 करोड़, दूसरे दिन (शुक्रवार) 139.25 करोड़ और पहले दिन (गुरुवार) 165.37 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड बिजनेस किया था।
तरण आदर्श ने बताया कि KGF-2 के हिंदी वर्जन ने इंडिया में सिर्फ 7 दिन में ही टोटल 255.05 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने 7 दिन में 250 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर बाहुबली-2 के फर्स्ट वीक के कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। KGF-2 हिंदी में सबसे तेज 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म भी बन गई है। इससे पहले बाहुबली-2 ने 8, दंगल ने 10, संजू ने 10 और टाइगर जिंदा है ने भी 10 दिन में 250 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।
तरण ने बताया कि KGF-2 के हिंदी वर्जन ने इंडिया में 7वें दिन 16.35 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इससे पहले फिल्म के हिंदी वर्जन ने 6वें दिन 19.14 करोड़, 5वें दिन 25.57 करोड़, चौथे दिन 50.35 करोड़, तीसरे दिन 42.90 करोड़, दूसरे दिन 46.79 करोड़ और पहले दिन 53.95 करोड़ रुपए की कमाई की थी।