नाम आरोपी-
(1) अतीश सुभाष गायकवाड़ पिता सुभाष चन्द्र गायकवाड़ उम्र 20 वर्ष, निवासी बुद्धनगर आजादनगर थाना उल्हासनगर02जिला थाणे (महाराष्ट्र)
(2) – आदित्य नन्दू गायकवाड़ पिता नन्दू हरि गायकवाड़ उम्र 20 वर्ष, निवासी बुद्धनगर आजादनगर थाना उल्हासनगर-02 जिला थाणे (महाराष्ट्र)
कोरिया / प्रार्थी संयुक्त कलेक्टर अनिल कुमार सिदार निवासी कलेक्टर कार्यालय बैकुण्ठपुर जिला कोरिया (छ.ग.) थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 22.03.2022 से दिनाँक 13.04.2022 के मध्य कलेक्टर कार्यालय कोरिया के नाजास्त शाखा के लगभग 21 चेकों को क्लोनिंग कर अलग-अलग राशि का चेक मुम्बई स्थित विभिन्न बैंक के ब्रांच में कोर बैंकिंग के द्वारा चेक क्लीयरिंग कराकर अतीश सुभाष गायकवाड़ निवासी बुद्धनगर आजादनगर थाना उल्हासनगर-2, जिला थाणे (महाराष्ट्र), अक्षर पवेलियन कम्पनी तथा दीवान सिंह पारते निवासी गुड़गांव के खातों में लगभग एक करोड़ उन्नतीस लाख रूपये कुट रचना कर आहरण कर लिया गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना में जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा आरोपियों के मिलने के संभावित स्थान को देखते हुए तीन टीम का गठन किया गया पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पहली टीम निरीक्षक अश्वनी सिंह एवं उनकी टीम को मुम्बई रवाना किया गया द्वितीय टीम उप निरी0 सचिन सिंह एवं टीम को दिल्ली गुड़गांव तथा तृतीय टीम को उप निरी0 सौरभ द्विवेदी को बिहार पटना रवाना किया गया एवं बैकुण्ठपुर मुख्यालय के साइबर टीम द्वारा तगातार तीनों टीम से सामंजस्य स्थापित कर फोन नम्बरों एवं खाता का सूक्ष्मता से अवलोकन कर कार्य करते हुए जानकारी दिया जा रहा था।
इन सभी के संयुक्त प्रयास से पुलिस टीम मुम्बई द्वारा बैंक स्टेटमेन्ट मोबाईल फोन, युपीआई के माध्यम से रकम हस्तांरण से खाता धारक आरोपी अतीश सुभाष गायकवाड़ एवं आदित्य नन्दू गायकवाड़ तथा तुषार प्रकाश साल्वे के द्वारा अपराध घटित करना प्रमाणित पाये जाने पर आरोपियों का पता तलाश हेतु महाराष्ट्र थाणे जाकर आरोपी अतीश सुभाष गायकवाड़ एवं आदित्य नन्दू गायकवाड मिलने पर हिरासत में लेकर प्रकरण के घटनाक्रम के संबंध में घटना बावत् पूछताछ करने से आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी अतीश सुभाष गायकवाड़ एवं आदित्य से पूछताछ कर आरोपियों का मेमोरण्डम कथन लेखकर आरोपियों के बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त खाता मोबाईल कूट रचित चेक एवं प्राप्त राशि में खरिदा गया मोटर सायकल कीमती 2 लाख 50 हजार जप्त कर आरोपिणों को दिनांक 18.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय उल्हासनगर जिला थाणे महाराष्ट्र से ट्रांजिट रिमाण्ड आज दिनाँक 21.04.2022 तक प्राप्त कर जिला कोरिया लाया गया तथा आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण के अन्य आरोपी तुषार कुमार साल्वे तथा मुख्य अन्य दो आरोपी अभी पुलिस टीम के गिरफ्त से बाहर हैं, जिनका पता तलाश बाहर गये दो टीमों द्वारा अभी भी किया जा रहा है। प्रकरण में प्राप्त खाता ए.टी. एम. एवं प्राप्त मोबाईल नम्बरों का साइबर सेल द्वारा अवलोकन कर प्रकरण के अन्य आरोपियों की पतासाजी जारी है। जिनकों शीघ्र अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा।