Wednesday, April 30, 2025
Uncategorized मनेन्द्रगढ़ अधिवक्ता संघ चुनाव हुआ सम्पन्न, अध्यक्ष को मिले...

मनेन्द्रगढ़ अधिवक्ता संघ चुनाव हुआ सम्पन्न, अध्यक्ष को मिले बराबर मत, सिक्के उछाल – एक -एक साल के लिये तय हुआ कार्यकाल

-


मौन मतदाताओं नई दिया निर्णायक फ़ैसला

कोरिया / मनेन्द्रगढ़ अधिवक्ता संघ का विगत दिनों दो वर्षीय कार्यकाल को लेकर चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमे वरिष्ठ अधिवक्ता तेजा राम राय को निर्वाचन अधिकारी व सहायक अधिकारी कैलाश विश्वकर्मा एवं महजबीन खान को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।

वंही दिनाँक 20 अप्रेल 2022 दिन -बुधवार को हुए अधिवक्ता संघ के चुनाव में कुल 121 मतदातों में से 113 अधिवक्ता साथियो ने अपना मत देकर सभी उमीदवारों का भाग्य मत पेटी में कैद कर दिया। जिसमें मतदान दिवस को सभी अधिवक्ताओं ने मतदान की प्रक्रिया को शांति पूर्ण तरीके से एवं सभी के सहयोग से संपन्न कराया तथा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के लिये संजीवन लाल व रामनरेश पटेल दोनो उम्मीदवार थे जिसमें से अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर के साथ मुकाबला बड़ा रोचक था जंहा अध्यक्ष पद के उमीदवार को कुल मतदान 113 हुए जिसमे से एक मत अवैध होने के कारण दोनों उमीदवार को बराबर- बराबर 56 -56 मत प्राप्त हुए जिस पर दोनो उमीदवारो ने निर्वाचन अधिकारी को पुनर्गणना के लिए आवेदन दिये तपश्चात परिणाम दोनो के पक्ष में बराबर आया जिस पर निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सिक्के को उछाल एक पक्ष प्रथम पारी एक वर्ष के लिये संजीवन लाल अधिवक्ता और प्रथम एक वर्ष पूर्ण होने पर दूसरे वर्ष के कार्यकाल के लिये रामनरेश पटेल जी की सहमति बनी वंही उपाध्यक्ष(पुरुष) पद के लिये 03 उमीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया जिसमे विजयी उमीदवार कमलेश पांडेय को 44 मत, तुलसी शंकर गुप्ता को 36 मत,और प्रह्लाद श्रीवास्तव को 32 मतों पर संतोष करना पड़ा तथा उपाध्यक्ष (महिला) पद के कुल 02 महिलाओं ने अपना भाग्य आजमाया जिसमे से विजयी उमीदवार श्रीमती पूनम गुप्ता को 59 मत और सविता गुप्ता को 50 मत प्राप्त हो सका है।

संघ के सचिव पद पर पूर्व चुनाव में एक दूसरे के प्रतिद्वंदी रहे सूरजभान सिंह व राजकुमार गुप्ता ने भी वर्तमान समय मे अधिवक्ता संघ में पुनः सचिव के पद पर नामांकन दर्ज कर अधिवक्ताओं का विस्वास हासिल करने का प्रयास किये जंहा पूर्व में मिशाल केतौर पर एक -एक साल कार्यकाल विगत चुनाव में ही देखने को मिला लेकिन वर्तमान में दोनों ने अपना भाग्य अजमाने का प्रयास किया वंही सचिव पद परविजयी उमीदवार सूरजभान सिंह को 59 मत और राजकुमार गुप्ता को 50 मत पर संतुष्ठ होना पड़ा।


उसी तरह से संघ के चुनाव में सांस्कृतिक व क्रीडा प्रभारी के पद पर प्रदीप शर्मा,पुस्तकालय प्रभारी के लिये मनीष सोनी, कोशाध्यक्ष पद पर कुल्दीप जसवाल,सह सचिव के लिये रामकुमार यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा संघ के कुल 05 कार्यसमिति सदस्य के लिये 07 लोगो ने अपना भाग्य आजमाया जिसमे से यार साय राजवाड़े, आलोक अग्रवाल, सुनील चौबे, राजेश गुप्ता ,आशीष राय को सफलता प्राप्त हुई।

Latest news

1 मई जन्मदिन पर सादगी के साथ वंचितों की सेवा करें: बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर / जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में निर्दोष...

नगरीय निकायों को महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि के तहत 103 करोड़ रुपए जारी

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने निधि का सदुपयोग कर शहरी आबादी को समुचित...
- Advertisement -

एक वर्ष में सर्वाधिक स्वास्थ्य संस्थाओं को मिली राष्ट्रीय स्तर पर पहचान

स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी की दिशा में नए प्रतिमान गढ़ रहा है छत्तीसगढ़

राजभवन में फर्जीवाड़ा करने वाला महामंडलेश्वर 5 साल बाद गिरफ्तार

पूर्व राज्यपाल के लेटरहेड पर किए थे फर्जी आदेश...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!