कवर्धा / 10 मई को एक महिला को जिंदा जलाकर हत्या किए जाने के मामले में हत्यारे को गिरफ्तार करने में जिले के पुलिस को कामयाबी मिली है।
दरअसल 10 मई को जिले के कुकदुर थाना अंतर्गत देहांनटोला के रहने वाले सकीना बाई को उसी के घर में किसी अज्ञात के द्वारा कत्ल कर शव को पूरी तरह से जला दिया गया था। तत्कालिक समय में हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिल पाया था लेकिन पुलिस लगातार इस हत्यारे की तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने सखीनाबाई के हत्यारे को पकड़ लिया। हत्यारा कोई और नहीं उसी के गांव का रहने वाला परमेस्वर परस्ते था आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी पर मृतिका सकीना जादू टोना करती है जिसके कारण वह लगातार अस्वस्थ रहती है और वह इसी आक्रोश में उसकी हत्या करने का मन बना लिया था और 10 मई को वह मौका देखकर मृतका के घर मे दाखिल हुआ तब सकीना अपने घर में अकेले सो रही थी आरोपी ने सो रहे मृतिका के सर पर वार करके उसके हत्या के पश्चात उसके ही घर मे उसी बिस्तर पर शव को आग लगा दिया था, शुरुआती और पर पुलिस हत्या आत्महत्या या हादसा पर उलझी रही, पुलिस लगातार हर पहलुओं पर सूक्ष्म स्तर से जांच करती रही पुलिस को अपनी जांच के दौरान पता चला कि उसी गाव का परमेस्वर परस्ते अपनी पत्नी के अस्वस्थ होने का कारण मृतिका सकीना को समझता है, तब पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी से गहराई से पूछताछ करने पर आरोपी ने पूरा मामला बताते हुए मृतिका सकीना को जादू टोना टोनही के शक पर उनकी हत्या कर शव को आग लगाना स्वीकार कर लिया है।
फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है और पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।