Advertisement Carousel

अंतरराज्यीय शराब तस्कर से 14 पेटी अंग्रेजी शराब व कार जब्त

बलरामपुर / जिले की बसंतपुर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर ग्राम गोबरा निवासी अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपित उत्तर प्रदेश से शराब लाकर बलरामपुर और सूरजपुर जिले के सीमावर्ती ग्रामों में बिक्री किया करता था।इस बार पुलिस को सूचना मिल गई। आरोपित कार से शराब लेकर अपने घर की ओर जा ही रहा था कि पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपित के कब्जे से 14 पेटी अंग्रेजी शराब और कार जब्त किया गया है।

बसंतपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार की रात गश्त पर थी।गश्ती के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उत्तरप्रदेश राज्य से एक कार में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के बसंतपुर क्षेत्र में आने वाला है। सूचना पर उत्तरप्रदेश से लगे बलरामपुर क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम गोबरा के पास पुलिस ने घेराबंदी की।उसी दौरान कार को आते देख रोका गया। कार चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम अंकित गुप्ता 22 वर्ष गोबरा थाना बंसतपुर जिला बलरामपुर का रहने वाला बताया। कार की जांच की गई तो कार्टून में अवैध अंग्रेजी व्हिस्की शराब 180 मिलीलीटर कुल 680 नग पाव कुल 122 लीटर 400 मिलीलीटर जब्त किया गया।शराब की कीमत लगभग 90 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपित ने बताया कि वह उत्तरप्रदेश राज्य से अंग्रेजी शराब लाकर बलरामपुर, सूरजपुर तथा सरगुजा में बिक्री किया करता था। आरोपित के पास अंग्रेजी शराब परिवहन का कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने के कारण शराब के साथ कार को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपित को रिमांड पर भेज दिया गया है।

कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार लहरे, उप निरीक्षक आरएन पटेल, एएसआइ शिव कुमार यादव, प्रधान आरक्षक मनोज लकड़ा, कपिल साय, आरक्षक . अंकित जायसवाल, सुबोध पैकरा, रूबेन लकड़ा, संतोष गुप्ता, आइजक टोप्पो, गणेश कुमार, सरिता सिंह, प्रमिला आयाम सक्रिय रहे।

error: Content is protected !!