रायपुर / रायपुर पुलिस बीते 8 दिनों से जिस आरोपी को पुलिस ढूंढ रही थी, वो खुद चलकर सामने आ गया। शहर में हुई 50 लाख की लूट मामले का आरोपी अजय उर्फ अज्जू मीडिया के सामने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। पुलिस इसे पूरे कांड का मास्टरमाइंड बता रही थी। मीडिया के लोगों के सामने अंजू ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। फिलहाल अब एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने इसे गिरफ्तार कर लिया है। अज्जू से पुलिस की टीम अब पूरे वारदात को लेकर पूछताछ करेगी । 50 लाख की लूट केस में अज्जू ही फरार था। इससे पहले पुलिस ने बीते 3 दिनों में 14 बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो वारदात में शामिल थे।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपित देवेंद्र, अज्जू का दोस्त है। देवेंद्र के कहने पर वह इस लूट कांड में शामिल हुआ। घटना को अंजाम देने के बाद अज्जू को लगभग तीन लाख रुपये मिले। डेढ़ लाख उसने मां को दिए। 55 हजार रुपये कपड़े और दूसरी चीजों की खरीदारी में उड़ा दिए।
वारदात के बाद अज्जू ट्रेन के रास्ते हरियाणा चला गया था। घर के आसपास रहने वाले लोगों ने उसके स्वजनों को इस बात की जानकारी दी तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। तत्काल बेटे को आत्मसमर्पण करने को कहा। एक निजी मीडिया चैनल पहुंचकर उसने आत्मसमर्पण कर दिया।
अज्जू 16 मई की वारदात में शामिल था। उसे व्यापारी की आंखों में मिर्ची छिड़कने का काम दिया गया था। व्यापारी के दुकान से निकलते ही अज्जू अपनी बाइक पर अन्य साथियों के साथ उसका पीछा करने लगा। पिछली सीट पर उसका एक और साथी बैठा था। साथी ने कारोबारी पर हमला करके उसे गिरा दिया और अज्जू कैश वाला बैग लेकर भाग गया। सभी बदमाश अभनपुर इलाके के पास मिले और रुपये बांटकर फरार हो गए।
