Monday, March 31, 2025
Uncategorized आइबी अधिकारी बनकर कईयों को ठगा, गिरफ्तार

आइबी अधिकारी बनकर कईयों को ठगा, गिरफ्तार

-

कांकेर / सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर लोगों से मोटी रकम वसूलने वाले एक व्यक्ति को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित स्वयं को आइबी अधिकारी बताकर लोगों को झांसे में लेता था। साल भर तक लोगों को मूर्ख बनाने वाले कोंडागांव, फरसगांव के आरोपित दीपेंद्र नाग ने कांकेर जिले में ही 10 लाख रुपये की ठगी की है।

बुधवार को पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। सरोना निवासी महिला वीणावाणी जैन ने एफआइआर में बताया कि साल 2017-2018 मे दीपेंद्र नाग किसी परिचित के माध्यम से उसके घर पहुंचा था। वहां उसने खुद का सरनेम तिवारी और गरियाबंद का निवासी बताया था। दीपेंद्र ने महिला को झांसा दिया कि वह खुफिया विभाग में अधिकारी है और कांकेर में पदस्थ है। उसने 2012 में कई लोगों की नौकरी लगवाई है।

उसने महिला व उसके पति को झांसा दिया और पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने की बात कही। फिर महिला ने जनवरी 2018 में डेढ़ लाख रुपये ले लिए। कुछ महीने बाद डेढ़ लाख और मांगे तो जून 2018 में महिला ने फिर दे दिए। इसके बाद भी नौकरी नहीं लगी। जब रुपये मांगे तो वह टाल-मटोल करने लगा। सरोना की वीणावाणी को ठगने के साथ ही फरसगांव निवासी उनकी बहन कविता पांडेय और देवरानी ममता जैन को भी खुफिया विभाग में चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़-डेढ़ लाख रुपए लिए। इसके अलावा एक परिचित चारामा निवासी सुमन सिन्हा को पुलिस में एएसआइ बनाने की बात कहकर छह लाख मांगे और पहली किश्त के तीन लाख रुपये ले लिए। करिहा चारामा के वेद नारायण से भी 2.5 लाख रुपये ठगी की। रानीतरई निवासी एएसआइ दयालुराम बंदे के बेटे केवल बंदे की नौकरी लगाने के नाम पांच लाख रुपये ठगी की। लिए। इसी तरह रानीतरई निवासी मिनेश चतुर्वेदी और कुंदन कुमार से भी पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पांच पांच लाख की ठगी की। पुलिस का मानना है कि इसकी ठगी का जाल और भी जिलों में फैला हो सकता है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

Latest news

खरोरा में डकैती की बड़ी वारदात, 15 आरोपी गिरफ्तार पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामला सुलझा

रायपुर। थाना खरोरा क्षेत्र में 27-28 मार्च की दरम्यानी रात ग्राम केवराडीह में...

डीजे की तेज आवाज से मकान का छज्जा गिरा, 11 वर्षीय बच्चे की मौत, पांच घायल

बिलासपुर, मस्तूरी। मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार में शोभायात्रा के दौरान डीजे की तेज आवाज से बड़ा...

सीएसईबी कर्मी 48 घंटे से लापता, सुसाइड नोट में दो महिला कर्मचारियों पर लगाए आरोप

कोरबा। सीएसईबी में कार्यरत बिजली कर्मी गोपाल दास पिछले 48 घंटे से लापता...

दंतेवाड़ा में बड़ी मुठभेड़: 25 लाख की इनामी महिला नक्सली रेणुका हुई ढेर

दंतेवाड़ा, 31 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सरहदी इलाके...
- Advertisement -

रायपुर में धूमधाम से मनाई गई ईद, कई स्थानों पर अदा की गई नमाज

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास,...

वैशाली रिजेंसी में भीषण आग, 10 मोटरसाइकिलें जलकर खाक

बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र के वैशाली रिजेंसी में देर रात अचानक आग...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!