रायपुर / भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय एवं प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय की सहमति एवं प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना की अनुशंसा पर प्रदेश सह संयोजक सुभाष अग्रवाल ने दुर्ग के भाजपा नेता सतविंदर सिंह को जिला संयोजक एवं हेमंत गोयल को जिला सह संयोजक नियुक्त किया है,उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी द्वारा दी गई ।
श्री राठी ने बताया कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी एवं उन्हें आज से ही केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने एवं व्यापारी हित के विषय को प्रमुखता से उठाकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है।
