Advertisement Carousel

नाबालिग ने किया नाबालिग बालिका से दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, सहयोग करने वाली मां भी गई जेल


पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई त्वरित कार्यवाही।

कोरिया। जिले के केल्हारी थाना अंतर्गत नाबालिग बालिका के घर मे घुसकर उसके साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वालेअपचारी बालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं पूरी घटना ने आरोपी बालक का सहयोग करने वाली उसकी मां को भी हिरासत में ले लिया गया है।


पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी केल्हारी निरीक्षक जवाहरलाल गायकवाड ने बताया की पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा महिला संबंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। इसी तारतम्य में एक नाबालिग पीड़िता 10 जून 2022 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की 8 जून 2022 को वह अपने घर में अपनी बहन के साथ सो रही थी। रात करीब 11 बजे अपचारी बालक घर का दरवाजा खोल कर घर के अंदर घुस गया और नाबालिग पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया।


जब इस बात की जानकारी अपचारी बालक की मां को हुई तो वह पीड़िता के घर आई तो उसे अपचारी बालक पीड़िता के साथ उसके घर के अंदर मिला। पीड़िता की मामी के द्वारा दरवाजा खोलने पर अपचारी बालक पीड़िता घर से निकल कर भाग गया।


9 जून 2022 को अपचारी बालक की मां आरोपिया सीताबाई फिर से पीड़िता के घर पहुंची और पीड़िता को बहु बनाऊंगी बोलकर पीड़िता के द्वारा मना करने पर जबरन खींच कर अपने घर में ले गई। उस रात को भी उसके बेटे ने पीड़िता के साथ जबरन बलात्कार किया।


पीड़िता की लिखित रिपोर्ट पर अपराध धारा 450, 366, 368, 376(२)(ढ) IPC & पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 पंजीबद्ध कर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, एसडीओपी राकेश कुमार कुर्रे को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में विशेष टीम बनाकर 11 जून 2022 को ग्राम डोडकी के बोदरीटोला से अपचारी बालक तथा आरोपियों सीता बाई पति फोदाली जाति गोड उम्र 36 साल निवासी डोडकी बोदरीटोला थाना केल्हारी को गिरफ्तार कर अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड बैकुंठपुर तथा आरोपिया को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक जवाहर लाल गायकवाड, प्रधान आरक्षक शेषनारायण सिंह, निकोलस मिंज, शिव कुमार मिंज, प्रेम प्रवीण लकड़ा, आरक्षक भगत सिंह, सीताराम वारे, अजय राजवाड़े, मनोज राजवाड़े, दीपक मिंज, महिला आरक्षक सोनकुवर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!