Advertisement Carousel

ईडी से पूछताछ में दिवगंत नेताओं को शामिल करना ठीक नही – डॉ रमन

00 फंसने के बाद चोर मचाये शोर वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं, राहुल गांधी

00 12 प्रतिशत से 76 प्रतिशत हिस्सेदारी वाला बड़ा दोषी

दुर्ग / पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है की नेशनल हेराल्ड के मामले में यदि आप गलत नही हो तो क्यो सजा पाओगे और गलती हुई है तो सजा के प्रावधान के तहत ही सजा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा है की 50 लाख रुपये में दो हजार करोड़ रुपये की संपत्ति बन गई। अब फंसने की स्थिति बन रही है, तो चोर मचाये शोर वाली कहावत को राहुल गांधी चरितार्थ कर रहे हैं। मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नाडीज के नाम को सामने किया जा रहा हैं। जो कि ठीक नही है, जबकि दोनों नेता दिवगंत हो चुके हैं। 76 प्रतिशत हिस्सेदारी वाला ही इस मामले में बड़ा दोषी है और जब राहुल गांधी फंसते दिखाई दे रहे थे। तो उनके नेता दिल्ली में जाकर बैठ गये है।

error: Content is protected !!