विहिप सहित सर्व हिन्दू समाज की अपील।
विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी दिया अपना समर्थन।
कोरिया/मनेन्द्रगढ़। उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद पूरे देश मे इस घटना को लेकर लोगों में नाराजगी है। राजस्थान सहित पूरे देश में लोगों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है। उदयपुर हत्याकांड के विरोध में विश्व हिंदू परिषद समेत विभिन्न संगठनों ने शनिवार को मनेन्द्रगढ़ बंद का आह्वान किया गया है।
शनिवार को मनेन्द्रगढ़ बंद का आह्वान करते हुए बजरंग दल के रतन केशरवानी और ब्राम्हण समाज से रामचरित द्विवेदी ने बताया की
राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को हुये कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। घटना के विरोध में शनिवार को शहर बंद का आह्वान किया गया है। बंद को सभी समाजों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी समर्थन दिया है।
उदयपुर में हुए हत्याकांड के विरोध में सर्व हिंदू समाज से मनेन्द्रगढ़ के जय स्तंभ चौक में एकत्रित होने की अपील की गई है। इस मौके पर मौन जुलूस निकाला जायेगा। इस दौरान किसी को भी शोर शराबा और धर्म संबंधित नारे नहीं लगाने की हिदायत दी गई है।
