रायपुर / राष्ट्रीय स्तर पर झूम तराना महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना के तत्वाधान में 3 से 6 अगस्त 2022 तक राजधानी रायपुर के दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति और परम्पराओं को समाहित किया गया है।
सभी प्रतियोगिता 4 वर्गों में आयोजित होगी जिनमें कुल 6 लाख से अधिक की ईनामी राशि से प्रतिभागी पुरस्कृत किए जायेंगे। कार्यक्रम संयोजक कृष्णा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राकेश मिश्रा एवं कार्यक्रम प्रभारी छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि समारोह में नृत्य प्रतियोगिता जिसके अंतर्गत कत्थक, भारत नाट्यम, उड़िसी, फॉक, सेमी क्लासिकल, इंडियन क्लासिकल कूची पुड़ी एवं वेस्टर्न नृत्य, गायन प्रतियोगिता में क्लासिकल, फिल्मी, सेमी क्लासिकल लाइट म्यूजिक, वाद्ययंत्र प्रतियोगिता में कीबोर्ड, गिटार, बांसुरी, पियानो, म्यूजिक बैंड इत्यादि, ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ मेट्रो शहरों मे आयोजित होने वाली फैशन शो एवं मॉडलिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। फैशन शो के प्रभारी प्रफुल जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया मॉडलिंग के क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं को बड़ा मंच मिल सकेगा, इस फैशन शो में बच्चों की कैटेगरी के साथ मिसेज, मिस और मिस्टर सेंट्रल इंडिया टाइटल के लिए रैंप पर वॉक कर प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।