भाजपा समर्थक चंदन गुप्ता अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर में बने कैमरामैन ।
अपनी जान बचाने के लिए पार्षद ने चंदन गुप्ता को दिया धक्का जिससे वह जमीन पर गिरे।
कोरिया/ चिरमिरी । नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद और विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन के ऊपर भाजपा नेता चंदन गुप्ता ने बांट लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया है। कांग्रेसियों बताया की चंदन गुप्ता लगातार वार्ड पार्षद के साथ सोशल मीडिया में बत्तिमीजी आज जमीन में इतनी हावी हो गई की पार्षद के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। बता दें शिवांश जैन का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ाबाजार में चल था फिलहाल उन्हें बैकुंठपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है ।
