महासमुंद / महासमुंद जिले के सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बीएलओ के पद से कलेक्ट्रेट का घेराव कर सामूहिक त्याग पत्र दे दिया है। कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने एसडीएम भागवत जयसवाल के खिलाफ़ जमकर मुर्दाबाद के नारेबाजी की गई।
आपको बता दें कि महासमुंद एस डी एम भागवत जयसवाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुधा रात्रे को बीएलओ के पद से बिना किसी सूचना के इस लिए हटा दिया, क्योंकि बीएलओ सुधा रात्रे ने बीएलओ के लिए निर्वाचन का काम में हो रही दिक्कत को लेकर मोबाइल और इंटरनेट की मांग की थी। सुधा रात्रे को कार्य मुक्त किए नए की बात से पूरे जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जो बी एल ओ का भी काम करते है। आक्रोशित हो गए और आज साढ़े 12 बजे स्थानीय कर्मचारी भवन से रैली निकाल कर एस डी एम भागवत जयसवाल के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर इस्तीफा दे दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बी एल ओ के समर्थन में तृतीय अधिकारी कर्मचारियों संघ के पदाधिकारी भी समर्थन में पहुंचे थे। बीएलओ कार्यकर्ताओं ने कहा है की एसडीएम भागवत जयसवाल जब सुधा रात्रे को वापस नहीं लेते और बीएलओ को मोबाइल और नेट पैक की सुविधा मुहैया नहीं कराते तब तक कोई भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्वाचन से संबंधित कोई भी काम नही करेगा।

