Monday, January 27, 2025
Uncategorized आखिर किसकी आवाज पर हैं छत्तीसगढ़ वाईस स्टार का...

आखिर किसकी आवाज पर हैं छत्तीसगढ़ वाईस स्टार का हक, कौन जीतेगा खिताब ?

-

छग के पहले छत्तीसगढ़ वाईस स्टार का खिताब होगा किसका ?

सबसे बड़े सिंगिंग टेलेंट शो छत्तीसगढ़ वाईस स्टार को कौन जीतेगा ?

00 सबसे पहले रायपुर, कोरबा और भिलाई में होंगे ऑडिशन

रायपुर / छत्तीसगढ़ के पहले और सबसे बड़े टेलेंट शो छत्तीसगढ़ वाईस स्टार के ऑडीशन बहुत जल्द शुरू होने जा रहे हैं। प्रतिभागियों में उक्त सिंगिंग टैलेंट शो का बेसब्री से इतंजार रहा हैं खैर अब इंतजार की घड़ियां समाप्त हुई और इसी तारतम्भ में सबसे पहले आगामी 3,4 सितम्बर को रायपुर, 10,11 सितम्बर को कोरबा व 18 सितम्बर को भिलाई जिले में ऑडिशन होने जा रहें हैं। अगर अब भी प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन किन्ही वजह से नही करा पाए हैं तो तत्काल करा लें।

वैसे तो हर व्यक्ति में कोई न कोई कला होती हैं, जो व्यक्ति अपनी कला में मेहनत के दम पर निखार लाता हैं और अपनी कला को दुनिया के सामने लेकर आता है वह इसके बलबूते पर नाम और शोहरत दोनों कमा लेता है। वर्तमान छत्तीसगढ़ में काफी सारे ऐसे टैलेंट शो ( इवेंट ) जिले स्तर पर होते रहते है जो लोगों की कला को दुनिया के सामने लाने का काम कर रहे हैं।

हमारा यह टैलेंट शो छत्तीसगढ़ वाईस स्टार ना केवल आप की कला को दुनिया के सामने ले जाने का काम करते हैं बल्कि साथ में अपनी कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आपके लिए कई द्वार खोल देते हैं। प्रदेश में विभिन्न कलाओ को प्रोत्साहन देने वाले विभिन्न शो मौजूद हैं जिनमे से एक छत्तीसगढ़ वाईस स्टार भी हैं जो गायन कला को प्रोत्साहन देने के लिए बनाया जा रहा हैं।

अगर आप छत्तीसगढ़ वाईस स्टार के बारे में नहीं जानते तो हम आपको बता दे की छत्तीसगढ़ वाईस स्टार एक टैलेंट हण्ट शो है जो नए गायकों को प्रोत्साहन देता है। इस रियलिटी शो में विभिन्न गायक आएंगे और एक दूसरे से कॉम्पीट करेंगे, उनके परफॉर्मेंस के अनुसार उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान होगा और जो गायक अंत तक टिकेगा वह इस प्रतियोगिता का विनर बनेगा।

वर्तमान में हमारे पास काफी सारे ऐसे प्लेटफार्म हैं जिनके द्वारा हम अपनी कला को आसानी से दुनिया के सामने ला सकते हैं लेकिन यह सुनने में जितना आसान लगता है उतना आसान होता नहीं है। अगर आप यूट्यूब या किसी अन्य इंटरनेट आधारित प्लेटफार्म पर अपना वीडियो अपलोड करते हो तो जरूरी नहीं है कि आपकी वीडियो वायरल हो जाए और आपका टैलेंट लोगों के सामने आ सके। लेकिन छत्तीसगढ़ वाईस स्टार जैसे टैलेंट शो को लाखो करोड़ो लोग देखेंगे, ऐसे में अगर आप इनमे आने में सफल हो जाते हो तो आपको प्रदेश में काफी लोकप्रियता मिलेगी।

अगर आप छत्तीसगढ़ वाईस स्टार शो में आना चाहते हो तो इसके लिए आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ वाईस स्टार 2022 Audition फॉम को भरना होगा। अगर आप नहीं जानते कि ऑडिशन क्या होता है तो बता दे कि यह वह कॉम्पटीशन या टैलेंट शो का वह पड़ाव होता है जिसमें आपकी कला को देखा जाता है परखा जाता हैं, यानी की आप स्टेज पर जाकर परफॉर्म करते हो और अगर आप शो में जाने के लायक होते हो तो आपको शो में ले लिया जाता है वरना आपको ऑडिशन से ही घर वापस जाना होता है।

साल 2022 में छत्तीसगढ़ वाईस स्टार का Audition होगा और जल्द ही उसके ऑडिशन होने जा रहे है, जिसमें सबसे पहले आगामी 3,4 सितम्बर को रायपुर, 10,11 सितम्बर को कोरबा व 18 सितम्बर को भिलाई जिले में ऑडीशन होने जा रहें हैं।

यही नही छत्तीसगढ़ वाईस स्टार 2022 का Audition छत्तीसगढ़ के 13 छोटे-बड़े शहरों में होने जा रहा हैं। लेकिन ऑडिशन में शामिल होने के लिए आपको पहले WWW.ORBITMEDIAGROUP.IN में जा कर रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको ऑडिशन में बुलाया जाता है और आपको अपने क्रमांक के अनुसार ऑडिशन देना होता है और अगर ऑडिशन में आपका सिलेक्शन हो जाता हैं तो आपको छत्तीसगढ़ वाईस स्टार 2022 का खिताब जीतने का सुनहरा अवसर मिलता हैं।

Latest news

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े ‘देवा’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली के कॉलेज में करेंगे शिरकत

मुंबई। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।...

राज्यपाल ने गरियाबंद लाईवलीहुड कॉलेज का किया निरीक्षण

रायपुर । राज्यपाल रमेन डेका ने प्रवास के दौरान गरियाबंद लाईवलीहुड कॉलेज का अवलोकन...

चुनाव से पहले BJP को तगड़ा झटका, 18 बीजेपी नेताओं ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाये कई गंभीर आरोप….

सुकमा। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। टिकट कटने से नाराज...

111 बैंक खाते फ्रीज, 86 लाख तक हो चुके है संदिग्ध लेनदेन

दुर्ग। स्टेशन रोड स्थित कर्नाटका बैंक शाखा में 86.33 लाख रुपए के संदिग्ध लेनदेन को देखते हुए बैंक...
- Advertisement -

निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की सूची, किसे कहां से मिला टिकट, देखें लिस्ट…

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दल एक्टिव मोड में है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज दुर्ग...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!