Tuesday, January 28, 2025
Uncategorized 20 व 21 सितंबर से स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी...

20 व 21 सितंबर से स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी रायपुर-कोरबा पैसेंजर व बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर

-

बिलासपुर / कोरोना की वजह से 29 महीने से रद 08280/08279 रायपुर-कोरबा पैसेंजर और 08734/08733 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर ट्रेन 20 व 21 सितंबर से फिर से पटरी पर आएगी। इन ट्रेनों को चलाकर रेलवे राहत तो दे रही है, लेकिन किराया भी अधिक वसूल करेगी। दरअसल दोनों पैसेंजर ट्रेन स्पेशल बनकर चलेगी। स्पेशल की वजह से यात्रियों को अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी।

मार्च 2020 में कोरोना की दस्तक के साथ ही ट्रेनों के परिचालन पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। रायपुर-कोरबा पैसेंजर और बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर ट्रेन भी शामिल थी। इस ट्रेन की आवश्यकता काफी दिनों से महसूस की जा रही थी। दरअसल अभी छोटे-छोटे स्टेशनों के लिए सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। पैसेंजर ट्रेनें चलने से इन्हें सबसे ज्यादा फायदा होता है।

इसके अलावा यात्रियों के पास गंतव्य तक पहंुचने के लिए एक विकल्प हो जाता है। ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी। हालांकि राहत के बदले उन्हें किराए के नाम अधिक कीमत भुगतान करनी पड़ेगी। रेलवे सभी पैसेंजर ट्रेनों को इसी तरह स्पेशल बनाकर यात्रियों से अधिक किराया वसूली रही है। यात्री इससे नाराज हंै पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण इस परिस्थिति में यात्रा करने की मजबूरी है, इसलिए अधिक किराया के बाद भी गंतव्य तक सफर करेंगे।

जानिए किस समय पर होगा परिचालन

रेलवे के अनुसार 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर प्रतिदिन रायपुर से 18:30 बजे छूटेगी तथा 19:38 बजे भाटापारा, 21:05 बिलासपुर, 22:15 बजे चांपा रेलवे स्टेशन होते हुए 23:20 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी। इसके अलावा 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल 21 सितंबर से पटरी पर आएगी। यह ट्रेन कोरबा से 08:15 बजे छूटकर 09:03 बजे चांपा, 10:10 बजे बिलासपुर, 11:16 बजे भाटापारा और 13:20 बजे रायपुर स्टेशन पहंुचेगी। वहीं 08734 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल 20 सितंबर बिलासपुर से 09:30 बजे से छूटकर 10:30 बजे चांपा और11:30 बजे कोरबा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह 08733 कोरबा-बिलासपर पैसेंजर स्पेशल भी 20 सितंबर से आगामी सूचना तक प्रतिदिन कोरबा से 13:35 बजे छूटकर 14:32 चांपा और 15:40 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

Latest news

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े ‘देवा’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली के कॉलेज में करेंगे शिरकत

मुंबई। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।...

राज्यपाल ने गरियाबंद लाईवलीहुड कॉलेज का किया निरीक्षण

रायपुर । राज्यपाल रमेन डेका ने प्रवास के दौरान गरियाबंद लाईवलीहुड कॉलेज का अवलोकन...

चुनाव से पहले BJP को तगड़ा झटका, 18 बीजेपी नेताओं ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाये कई गंभीर आरोप….

सुकमा। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। टिकट कटने से नाराज...

111 बैंक खाते फ्रीज, 86 लाख तक हो चुके है संदिग्ध लेनदेन

दुर्ग। स्टेशन रोड स्थित कर्नाटका बैंक शाखा में 86.33 लाख रुपए के संदिग्ध लेनदेन को देखते हुए बैंक...
- Advertisement -

निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की सूची, किसे कहां से मिला टिकट, देखें लिस्ट…

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दल एक्टिव मोड में है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज दुर्ग...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!