कोरिया / मशहूर गायिका इशिता विश्वकर्मा आज छत्तीसगढ़ के कोरिया रामानुज स्टेडियम हाई स्कूल में आयोजित विशाल रावण दहन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
बता दें कि इशिता विश्वकर्मा किसी परिचय की मोहताज नहीं है। इशिता विश्वकर्मा मध्य प्रदेश के जबलपुर के संगीतकार, गायक, स्टूडियो संचालक स्व. अंजनी विश्वकर्मा एवं गायिका तेजल विश्वकर्मा की बेटी है।
इन्होंने सा रे गा मा पा लिटिल चेम से सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा और सारेगामापा की विनर बनी। इसके बाद इंडियाज गॉट टैलेंट की रनरअप रही हैं।
इशिता कोरिया के रामसेतू होटल में ठहरी हुई हैं जहाँ उन्होंने newspage13 से खास चर्चा कर बताया कि ……
इशिता विश्वकर्मा का जन्म भारत के मध्य प्रदेश राज्य के जबलपुर जिले में एक विश्वकर्मा परिवार में हुआ है, अब पूरे भारत में एक फीमेल प्लेबैक सिंगर के रूप में जानी जाती है। वहीं अगर इशिता के शिक्षा दीक्षा के बारे में बात किया जाए तो उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से पूरी की है, फिलहाल अपने सिंगिंग के साथ साथ वह ग्रेजुएशन की पढ़ाई जबलपुर के कॉलेज से की हैं।
इशिता को बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान और आमिर खान बहुत पसंद है इसके अलावा उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस में आलिया भट्ट को खूब भाती है और इसके अलावा उनके प्रसिद्ध गायक शेखर महादेवन और स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर और श्रेया घोषाल हैं।